Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Allahabad High Court rejects the demand to ban loudspeakers in Maha Kumbh

महाकुंभ में लाउडस्पीकरों पर रोक की मांग खारिज, हाईकोर्ट ने कहा– नियमों का उल्लंघन नहीं

महाकुंभ क्षेत्र में लगाए गए लाउडस्पीकरों पर रोक लगाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि ऐसी कोई सामग्री पेश नहीं की गई है जिससे यह पता चले कि लगाए गए कि लाउडस्पीकर नियमों के विपरीत शोर पैदा कर रहे हैं।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, विधि संवाददाता, प्रयागराजWed, 12 Feb 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में लाउडस्पीकरों पर रोक की मांग खारिज, हाईकोर्ट ने कहा– नियमों का उल्लंघन नहीं

महाकुंभ क्षेत्र में लगाए गए लाउडस्पीकरों पर रोक लगाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि घोषणाओं आदि के लिए लगाए गए लाउडस्पीकरों की कुछ तस्वीरें रिकॉर्ड पर प्रस्तुत की गई हैं। ऐसी कोई सामग्री पेश नहीं की गई है जिससे यह पता चले कि लगाए गए लाउडस्पीकर नियमों के विपरीत शोर पैदा कर रहे हैं। यह आदेश मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली व न्यायमूर्ति ​​​​क्षितिज शैलेंद्र की खंडपीठ ने दिया।

उत्तराखंड के निवासी याचिकाकर्ता ब्रह्माचारी दयानंद व एक अन्य ने जनहित याचिका दा​खिल की थी। यह लोग वर्तमान में महाकुंभ के सेक्टर 18, मु​क्तिमार्ग में ​शिविर में रह रहे हैं। जनहित याचिका में दलील दी कि उनके ​शिविर के आसपास स्थापित अन्य ​शिविर लाउडस्पीकर व एलसीडी का उपयोग कर रहे हैं। इससे ध्वनि प्रदूषण हो रहा है और उनके ध्यान आदि पर असर पड़ रहा है। याचिका में लाउडस्पीकर व अन्य ध्वनि प्रदूषणकारी उपकरणों पर रोक लगाने के मांग की। न्यायालय ने पक्षों को सुनने के बाद याचिका खारिज कर दी।

ये भी पढ़ें:सीएम योगी से मिले जापान के यामानासी प्रांत के उप राज्यपाल
ये भी पढ़ें:ईडी की बागपत और शामली में बड़ी कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापेमारी

माघी पूर्णिमा पर 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

महाकुंभ के पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर बुधवार को शाम छह बजे तक दो करोड़ से अधिक लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। सरकार ने इस दौरान स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई।

बुधवार तड़के सुबह से ही चारों दिशाओं से महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों समेत श्रद्धालुओं का गंगा और संगम घाट की ओर आगमन जारी है। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को शाम छह बजे तक दो करोड़ से अधिक लोगों ने संगम और गंगा में स्नान किया। महाकुंभ की शुरुआत से 13 जनवरी से अभी तक 48.25 करोड़ से अधिक लोग यहां स्नान कर चुके हैं। सभी कल्पवासियों से यातायात नियमों का पालन करने और केवल अधिकृत पार्किंग का उपयोग करने का अनुरोध किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह चार बजे से ही लखनऊ में अपने आधिकारिक आवास में बने वार रूम से मेला क्षेत्र की निगरानी की। उनके साथ डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें