BDO Gulshan Kumar Jha Inspects Housing Scheme in Sarbela Village सरबेला में बीडीओ ने की आवास योजना की जांच, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsBDO Gulshan Kumar Jha Inspects Housing Scheme in Sarbela Village

सरबेला में बीडीओ ने की आवास योजना की जांच

सिमरी बख्तियारपुर के बनमा ईटहरी प्रखंड के सरबेला गांव में बीडीओ गुलशन कुमार झा ने आवास योजना की जांच की। उन्होंने लाभुकों से धीमी निर्माण रफ्तार को लेकर सख्त निर्देश दिए और जल्द से जल्द निर्माण कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 29 April 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
सरबेला में बीडीओ ने की आवास योजना की जांच

सिमरी बख्तियारपुर (एक संवाददाता) :- बनमा ईटहरी प्रखंड के सरबेला गांव में सोमवार को बीडीओ गुलशन कुमार झा ने आवास योजना की जांच पड़ताल की। बीडीओ ने आवास योजना के लाभुको के घर जाकर निर्माणाधीन आवास की जांच की। वहीं उन्होंने धीमी रफ्तार से बना रहे आवास को लेकर लाभुको को सख्त निर्देष देते हुए कहा कि जल्द से जल्द आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करें। इसके अलावा पहली तथा दूसरी किस्त उठाने वाले लाभुको को भी राशि के अनुरूप जल्द से जल्द आवास का निर्माण कार्य करें। आवास निर्माण में कोताही बरतने वाले लाभुको के ऊपर विभागीय कार्यवाई की जाएगी। इसके अलावा आवास सहायक सहित पर्यवेक्षक का आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आवास योजना की रोजाना निगरानी करने के निर्देष दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।