Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Case filed against 7 social media accounts for posting misleading posts about Maha Kumbh

महाकुंभ को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वालों पर एक बार फिर कार्रवाई, 7 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़ी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस द्वारा की गई सोशल मीडिया मॉनिटरिंग में सात ऐसे अकाउंट्स पकड़े गए हैं जो गाजीपुर में नदी किनारे मिले पुराने शवों के वीडियो को महाकुंभ में भगदड़ से जोड़कर झूठा प्रचार कर रहे थे।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, महाकुंभ नगरWed, 12 Feb 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वालों पर एक बार फिर कार्रवाई, 7 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़ी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को चिह्नित कर कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस द्वारा की गई सोशल मीडिया मॉनिटरिंग में सात ऐसे अकाउंट्स पकड़े गए हैं जो गाजीपुर में नदी किनारे मिले पुराने शवों के वीडियो को महाकुंभ में भगदड़ से जोड़कर झूठा प्रचार कर रहे थे। इन अफवाहों के जरिए यूपी सरकार और पुलिस की छवि धूमिल करने और समाज में विद्वेष फैलाने का आरोप है। प्रयागराज के कोतवाली कुंभ मेला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो जिसमे गाजीपुर में साल 2021 में नदी किनारे मिले शव दिखाए गए थे, उसे महाकुंभ प्रयागराज से जोड़कर फैलाया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस फर्जी वीडियो का पर्दाफाश करते हुए स्पष्ट किया कि यह प्रयागराज से संबंधित नहीं है बल्कि गाजीपुर की पुरानी घटना का वीडियो है। कुंभ मेला पुलिस के आधिकारिक अकाउंट से इसका खंडन भी जारी किया गया है।

सात सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज

अफवाह फैलाने और कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करने के आरोप में इन सात सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ये अकाउंट्स अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं।

1. Yadavking000011 (@Yadavking000011) - इंस्टाग्राम

2. Komal Yadav (@komalyadav_lalubadi94) - इंस्टाग्राम

3. Amar Nath Yadav (amar_ydvkvp_5354_) - मेटा थ्रेड

4. Banwari Lal - Bairwa (@B_L__VERMA) - एक्स (ट्विटर)

5. Kavita Kumari (@KavitaK22628) - एक्स (ट्विटर)

6. Sonu Chaudhary (SonyChaudhary70) - एक्स (ट्विटर)

7. Putul Kumar Kumar (@Puatulkumar9795) - यूट्यूब

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में लाउडस्पीकरों पर रोक की मांग खारिज, नियमों का उल्लंघन नहीं
ये भी पढ़ें:परिवार संग प्रयागराज पहुंचे मुकेश अंबानी, त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
ये भी पढ़ें:बनारस से अयोध्या पहुंचने में लग गए 36 घंटे, कइयों ने गाड़ियों में ही बिताई रात

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

प्रशासन ने साफ कर दिया है कि महाकुंभ से जुड़ी किसी भी भ्रामक सूचना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध पोस्ट की सूचना देने की अपील की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें