Tragic Road Accident Claims Life of 60-Year-Old Cyclist in Azamgarh-Mau Border Area सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत से कोहराम, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsTragic Road Accident Claims Life of 60-Year-Old Cyclist in Azamgarh-Mau Border Area

सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत से कोहराम

Mau News - आजमगढ़-मऊ सीमा पर हरैया के पास एक सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय साइकिल सवार प्रभु राजभर की मौत हो गई। रविवार रात धूल भरी आंधी के दौरान अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मारी। गंभीर रूप से घायल होने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 29 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत से कोहराम

मुहम्मदाबाद गोहना। आजमगढ़-मऊ सीमा स्थित हरैया के पास मुहम्मदाबाद गोहना निवासी 60 वर्षीय साइकिल सवार की चार पहिया वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत से कोहराम मच गया। परिजनों का रोते-रोते हाल बेहाल है। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के बाजार निवासी 60 वर्षीय प्रभु राजभर साइकिल पर सवार होकर आजमगढ़ से मऊ की तरफ आ रहा था। रविवार की देर रात धुल भरी आंधी के कारण साइकिल सवार बुजुर्ग को अज्ञात चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दिया। इससे साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह परिजनों को साइकिल सवार वृद्ध की मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।