Routine Testing of Tenughat Dam and Bokaro Canal Gate Ahead of Monsoon मानसून को लेकर तेनुघाट डैम व कैनाल गेट की रूटीन टेस्ट शुरू, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsRoutine Testing of Tenughat Dam and Bokaro Canal Gate Ahead of Monsoon

मानसून को लेकर तेनुघाट डैम व कैनाल गेट की रूटीन टेस्ट शुरू

बेरमो/खेतको में तेनुघाट डैम और बोकारो-बीएसएल की तेनु-बोकारो कैनाल गेट की रूटीन टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 9 मई तक चलेगी और सप्ताह में 5 दिन पानी सप्लाई बंद रहेगी। मानसून के आगमन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 29 April 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
मानसून को लेकर तेनुघाट डैम व कैनाल गेट की रूटीन टेस्ट शुरू

बेरमो/खेतको। मानसून को लेकर एशिया महादेश का कच्चा डैम तेनुघाट व बोकारो-बीएसएल की लाइफ लाइन तेनु-बोकारो कैनाल गेट की रूटीन टेस्ट प्रोसेस शुरू कर दी गई है। डैम व कैनाल गेट के पार्ट्स में ग्रीस आयल वगैरह डालकर सर्विसिंग किया जा रहा है। इसे लेकर तेनुघाट बांध प्रमंडल की ओर से कार्यवाही की जा रही है। यह कार्यवाही प्रत्येक साल की जाती रही है। कैनाल गेट की टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो आगामी 9 मई तक चलेगी। इस दौरान सप्ताह में 5 दिन प्रतिदिन अधिकतम 3 घंटे तक के लिए कैनाल में पानी सप्लाई बंद रहेगी। मालूम हो कि इस कैनाल से किनारे के आबादी वाले इलाकों में पेयजलापूर्ति योजनाएं संचालित होती हैं। साथ ही सिंचाई को लेकर कृषि कार्य भी किए जाते हैं जिसपर प्रभाव पड़ना तो खासकर इस गर्मी के मौसम में स्वाभाविक है। ऐसे तो 15 जून से मानसून का आगमन माना जाता है। ऐसे में 15 अप्रैल से लेकर आगामी 15 जून तक डैम गेट को दुरुस्त किया जाता है। इस दौरान डैम के लिए अंडर स्लुईस गेट के पार्ट्स में ग्रीस आयल वगैरह डाला जाता है। ऐसा इसलिए कर लिया जाता है कि ज्यादा बारिश आने की स्थिति में डैम गेट को बिना किसी बाधा के खोला जा सके। आगामी 10 जून तक डैम गेट की टेस्टिंग की जाती रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।