सीवर लाइन के लिए अस्पताल रोड बंद
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के पुराने जिला अस्पताल में मेडिकल कालेज का निर्माण चल रहा है। इसके कारण परशुराम चौराहे और जीआईसी के पास रास्ता बंद किया गया है, जिससे वाहनों और राहगीरों को परेशानी हो रही है। हालांकि, जिला...

लखीमपुर। पुराने जिला अस्पताल में मेडिकल कालेज के निर्मिण का काम चल रहा है। इसके चलते सीवर लाइन डालने को लेकर परशुराम चौराहे और जीआईसी के पास बेरिकेटिंग कर रास्ता बंद किया गया है। इसके चलते इधर से गुजरने वाले वाहनों और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में जेल रोड के बंद रास्ते को लेकर जिला महिला अस्पताल में आने वाले मरीजों और प्रसूताओ के लिए निकलने की राहत दी गयी है। इससे अस्पताल की ओपीडी और ओटी बिना दिक्कत के संचालित हो रही है। वहीं कचेहरी को जाने वाले, जेल की तरफ जाने वालों के साथ सीएमओ आफिस, मलेरिया विभाग को जाने वाले राहगीरो और कर्मचारियों के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर से भारी वाहनों सहित अन्य वाहनों के आने जानें पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है। सीएमएस डॉ. ज्योति मेहरोत्रा ने बताया कि महिला अस्पताल में आने जाने के लिए रास्ता खुला है। साथ ही प्रसूताओ को लाने जाने के लिए वाहनो को भी निकाला जा रहा है। ओपीडी और ओटी की सुविधा पूरी तरह से संचालित हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।