Investigation into Land Occupation by DAV School in Dugda for New Classrooms दुगदा में एसडीओ ने की स्कूल की जमीन की जांच, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsInvestigation into Land Occupation by DAV School in Dugda for New Classrooms

दुगदा में एसडीओ ने की स्कूल की जमीन की जांच

राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय दुगदा में नए कमरे के निर्माण में अड़चन आ रही है। बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा ने जांच की और आश्वासन दिया कि डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा कब्जाए गए कमरे जल्दी खाली किए जाएंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 29 April 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
दुगदा में एसडीओ ने की स्कूल की जमीन की जांच

चंद्रपुरा। राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय दुगदा में शिक्षा विभाग द्वारा बनने वाले आठ नए कमरे के निर्माण मामले में आ रही अड़चन तथा बगल की जमीन का डीएवी पब्लिक स्कूल दुगदा द्वारा कथित रूप से कब्जा संबंधी मामले की जांच के लिए बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा ने दुगदा आकर जांच पड़ताल की तथा आश्वासन दिया कि डीएवी स्कूल द्वारा जो कमरे कब्जा किए गए हैं उसे जल्द से जल्द खाली कर दिया जाएगा। रविवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल इन कमरों के शिलान्यास के लिए आए थे तथा स्कूल प्रबंधन द्वारा जमीन अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। इसके बाद विधायक ने एसडीओ व डीईओ से फोन पर बात कर मामले के समाधान का निर्देश दिया था। सोमवार को एसडीओ ने चंद्रपुरा के सीओ नरेश कुमार वर्मा व बीडीओ ईश्वर दयाल महतो सहित वहां के जन प्रतिनिधियों के साथ दोनों स्कूल जाकर जांच पड़ताल की। डीएवी स्कूल द्वारा राजकीयकृत उच्च विद्यालय के जर्जर व पुराने कमरे में कुछ किताबें रखी हुई थी। एसडीओ ने उसे जल्द खाली कर राजकीयकृत उच्च विद्यालय को सौंपने का निर्देश दिया ताकि यहां पर नये भवन का निर्माण किया जा सके। डीईओ, दोनों स्कूलों के प्राचार्य, मुखिया रेणू देवी, कांग्रेस नेता प्रभुदयाल सिंह, मंटू महथा, रजनीश दास, राजेश महतो, टेकलाल महतो, लखींद्र नाग सहित कई लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।