कोयला संग जलेगा गैर-टोरिफाइड बायोमास पेलेट्स
Sonbhadra News - अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा कृषि अवशेष आधारित गैर-टोरिफाइड बायोमास पेलेट्स कोयले के साथ...
अनपरा,संवाददाता।
एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा कृषि अवशेष आधारित गैर-टोरिफाइड बायोमास पेलेट्स कोयले के साथ पैलेट के रूप में जलाने के कार्य का शुभारंभ किया गया। पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता के तहत भारत में पराली की समस्या को कम करने हेतु इस कार्य का शुभारम्भ राजीव अकोटकर परियोजना प्रमुख एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विधिवत पूजा अर्चन किया। इस अवसर पर मेसर्स पूजा एग्रो फ्यूल इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित कृषि अवशेष आधारित गैर-टोरिफाइड बायोमास पेलेट्स का 28.8 मीट्रिक टन का पहला ट्रक सोमवार का एनटीपीसी सिंगरौली पहुंचा। खेतों में बायोमास को खुले में जलाने से रोकने की दिशा में एनटीपीसी सिंगरौली के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि हैं। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के प्रमुख राजीव आकोटकर के अतिरिक्त अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस), जोसफ बास्टीयन, महाप्रबंधक ऐश डाइक डी के सारस्वत, अपर महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), सिद्धार्थ मण्डल, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) तथा एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।