शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Azamgarh News - फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़-लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित उदपुर गांव

फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़-लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित उदपुर गांव में खोले गए देसी शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने गुरुवार को एसडीएम फूलपुर को ज्ञापन सौंपा।
उदपुर गांव के ग्राम प्रधान अमित कुमार यादव ने कहा कि रिहायशी इलाके में देसी शराब की दुकान खोलने की अनुमति देने से बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। शराब की दुकान के ठीक सामने शिव मंदिर है। वहीं पास में रेलवे स्टेशन, डाकघर, ब्लॉक, सरकारी अस्पताल, स्कूल और मंदिर सब 100 मीटर की दूरी से कम पर है। महिलाओं का कहना है कि रिहायशी इलाके में मुख्य सड़क से महज 3 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। यहां से दुकान हटाने को लेकर कई आला अधिकारियों व आबकारी अधिकारी से शिकायत की गई। इसके बाबजूद यहां दुकान खोली जा रही है। शराबियों का जमावाड़ा लगने से महिलाओं और बच्चों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है। वहीं आबकारी इंस्पेक्टर संदीप त्रिपाठी ने कहा कि उपजिलाधिकारी फूलपुर द्वारा उनसे रिपोर्ट मांगी गयीं है। जल्द ही जांच कर रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में अबू जैद, सभाजीत, सुभाष यादव, अशोक, सुनीता, आशा देवी, मनोज, सुरेन्द्र, प्रेमलता, डा.ॅ एसएन तिवारी, बरखू सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।