सीवान की महिला को मधुबनी पुलिस ने किया बरामद
हुसैनगंज थाना क्षेत्र की एक गुमशुदा महिला को मधुबनी पुलिस ने सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। महिला पिछले 15 दिनों से गुम थी और उसे जयनगर थाने की पुलिस ने एक हॉस्पिटल में बेहोश पाया। परिजनों...

हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हरिहान्स दाता नगर निवासी एक गुमशुदा महिला को मधुबनी पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। महिला के पिता ने मधुबनी पुलिस का धन्यवाद किया। प्राप्त सूचना के अनुसार पश्चिमी हरिहांस पंचायत के दाता नगर निवासी एक महिला पिछले पंद्रह दिनों से गुम थी। परिजनों द्वारा जगह - जगह तलाश किया गया। दोस्तों रिश्तेदारों के यहां भी पूछताछ की गई, किंतु महिला का कुछ पता नहीं चल सका। गुमशुदा महिला मधुबनी जिले के एक हॉस्पिटल में बेहोश पाई गई थी। उसे जयनगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया था। जयनगर थाने की एसआई मोनिका कुमारी के द्वारा पूछताछ करने पर महिला ने खुद को सीवान जिला का बताया जिसके बाद एसआई मोनिका कुमारी द्वारा सीवान के परिचित से व्हाट्सअप के जरिए महिला का नाम एवं फोटो भेजा गया ताकि उसके बताए हुए एड्रेस का पता लगाया जा सके। जब व्हाट्सअप परिचित के जरिए सीवान निवासी अनुराग कुमार के पास भी आई जिसे हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जानने वालों को भेजकर पता लगाने को कहा गया। अंततः महिला को दाता नगर निवासी एक युवक कैफ के द्वार पहचान लिया गया। कैफ ने परिजन का नंबर मुहैया कराया जिसके बाद मधुबनी जिले के जयनगर थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी एसआई मोनिका कुमारी से संपर्क किया गया। महिला के परिजन बुधवार को उक्त महिला को लाने के लिए मधुबनी के जयनगर थाने में पहुंचे और गुरुवार को महिला को सकुशल घर लाया गया। परिजनों ने मधुबनी जिले के जयनगर थाने के पुलिसकर्मियों को सकुशल बरामद करने के लिए धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।