हसनपुरा में अस्ताचलगामी सूर्य का दिया अर्घ्य
हसनपुरा, एक संवाददाता।थाना क्षेत्र में अपराध बढ़ने से दहशत मैरवा। थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाये बढ़ने से लोग दहशत में है। हत्या और छिनतई के मामले आये दिन दर्ज हो रहे है।बाइक चोरी की संख्या भी लगातार...

हसनपुरा, एक संवाददाता। सूर्योपासना के महापर्व चैती छठ को लेकर नगर पंचायत हसनपुरा सहित प्रखंड क्षेत्रों के विभिन्न छठघाट पर गुरुवार को गरीब दास घाट, शिवालय घाट, खुदी बाबा घाट सहित सभी छठ घाटों पर छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं छठ महापर्व को लेकर घरों में भक्ति गीत गूंजते रहे। हर जगह छठी मइया की गीत बज रही थी। इसके पहले पूजन सामग्री की खरीद-बिक्री को लेकर उसरी, हसनपुरा, गोला बाजार, पकड़ी आदि बाजार भी खूब गुलजार रहा। उसके पहले सुबह में भी ईख की खरीदारी के साथ- छठ पूजा में लगने वाले सामग्री की खरीदारी की गई। सभी घाट पर अर्घ्य सामग्री ले जाने के लिए बांस का दउरा व टोकरी, बांस व पीतल का सूप, लोटा, थाली, पीतल के गिलास, चावल, लाल सिंदूर, धूप, दीपक, पानी वाला नारियल, ईख, सेव, संतरा, कागजी नीबू, अदरख, मूली, हल्दी के पौधे, गगरा, गन्ना के साथ अर्घ्य व कोसी भरने के लिए व्रती लेकर घाटों पर जाते रहे। वहीं प्रशासन भी मुस्तैद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।