Massive Crowd Celebrates Chhath Puja at Darounda Ghats दरौंदा के छठ घाट श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से रहे सराबोर, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMassive Crowd Celebrates Chhath Puja at Darounda Ghats

दरौंदा के छठ घाट श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से रहे सराबोर

दरौंदा प्रखंड के सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं और छठब्रती की भारी भीड़ देखने को मिली। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा। व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और पूरे विधि-विधान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 4 April 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on
 दरौंदा के छठ घाट श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से रहे सराबोर

दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के सभी छठ घाट पर छठब्रती के साथ-साथ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। प्रखंड के शिव मंदिर शिवाला बगौरा, लीला साह के पोखरा, दरौंदा, जलालपुर, करसौत, अभुई, हाथोपुर, धनौती, रामगढा सहित सभी गांव के छठ घाट पर भीड़ उमड़ी। पुलिस भी कई छठ घाट पर गश्त करती दिखी। थानाध्यक्ष दरौंदा छोटन कुमार बगौरा के शिवाला छठ घाट पर मौजूद रहे।छठ महापर्व: आस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ के अवसर पर दरौंदा प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। गंगा-जमुनी संस्कृति की झलक बिखेरते हुए व्रतियों ने बुधवार की संध्या को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। सजे-धजे घाट, भक्तिमय माहौल दरौंदा प्रखंड के प्रमुख छठ घाटों पर विशेष सजावट की गई थी। दीपों की जगमगाहट और गूंजते छठ गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा, वहीं स्वयंसेवी संगठनों ने भी श्रद्धालुओं की सेवा में तत्परता दिखाई। सूर्य उपासना की परंपरा छठ पूजा सूर्य भगवान को समर्पित एक प्रमुख लोक पर्व है, जिसमें श्रद्धालु कठिन नियमों का पालन करते हुए उपवास रखते हैं और जल में खड़े होकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करते हैं। गुरूवार को पहला अर्घ्य संध्या समय दिया गया, जबकि शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाएगा। श्रद्धालुओं की आस्था और उल्लास घाटों पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि छठ पर्व सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि प्रकृति और परिवार से जुड़ने का भी अवसर है। महिलाओं और पुरुषों ने पारंपरिक वेशभूषा में छठी मइया के भजन गाए और पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। प्रशासनिक व्यवस्था और सुरक्षा स्थानीय प्रशासन की ओर से घाटों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। व्रतियों ने ही घाटों की साफ-सफाई सुनिश्चित की, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कल होगा उदीयमान सूर्य को अर्घ्य छठ महापर्व के अंतिम दिन शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। जिसके साथ ही यह महान पर्व संपन्न होगा। व्रती सुबह से ही नदी और तालाबों की ओर प्रस्थान करेंगे, जहां वे उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर अपने व्रत का समापन करेंगे। छठ पर्व की इस पावन बेला पर दरौंदा प्रखंड का हर घाट श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से सराबोर नजर आया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।