बैंकिंग सेवाओं के विस्तार से ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास को मिलेग बढ़ावा : मंगल
सीवान/नौतन। हिन्दुस्तान संवाददाता।थाना क्षेत्र में अपराध बढ़ने से दहशत मैरवा। थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाये बढ़ने से लोग दहशत में है। हत्या और छिनतई के मामले आये दिन दर्ज हो रहे है।बाइक चोरी की...

सीवान/नौतन। हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की नौतन शाखा का उद्घाटन स्वास्थ्य सह विधि मंत्री मंगल पांडेय, बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, देवेशकांत सिंह व अमरजीत कुशवाहा व भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने गुरुवार को संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बैंकिंग सेवाओं के विस्तार से ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों, व्यापारियों व आमजनों को बेहतर वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री ने कहा कि लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक की शाखाओं का विस्तार किया जा रहा है। इससे खासकर किसानों को सबसे ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी। केन्द्र व बिहार सरकार किसानों व ग्रामीण मजदूरों के उत्थान के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास कर रही है। वहीं बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की नई शाखा के खुलने से स्थानीय ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा, वहीं क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आयेगी। उन्होंने बैंक की योजनाओं व ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने बैंक के कार्यों की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के लिए लाभदायक बताया। इससे पूर्व सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सौरव कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों को उत्कृष्ट बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने की बात कही। मौके पर भाजपा पश्चिमी के जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडेय , नौतन प्रखंड प्रमुख मीरा देवी, बैंक के निदेशक अजय तिवारी, शिव शंकर प्रसाद, प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा, स्थापना पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद वर्मा, दिग्विजय प्रताप, नौतन शाखा प्रभारी निरंजन कुमार, सहायक प्रभारी अशोक कुमार गुप्ता, संजय पांडेय, राजेश पांडेय, बिट्टू सिंह ,चंदन सिंह व चंदन चौरसिया आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।