वध के लिए ले जा जाए जा रहे सात पशुओं के साथ तस्कर गिरफ्तार
Chandauli News - धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर पुलिस ने गुरुवार को वध के लिए पशुओं को

धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर पुलिस ने गुरुवार को वध के लिए पशुओं को पैदल लेकर जा रहे एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर अमरा से गुरेहूं कमालपुर के रास्ते से होकर गोवंशों को पैदल लेकर बिहार ला रहे हैं। पुलिस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार उपाध्याय सहयोगियों के साथ गुरेहूं टावर के पास पहुंचे। कुछ देर में अमरा की तरफ से पशुओं को लेकर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये। जिन्हें बिहार वध हेतु ले जा रहे थे। पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया और मौके से कुल 07 गोवंश बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्कर पवन राम अमरा गांव निवासी है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।