एनसीएल परियोजना से कोयला लेकर निकला दो ट्रक गायब
Sonbhadra News - शक्तिनगर, हिन्दुस्तान संवाद। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के एनसीएल दुद्धीचुआ परियोजना खदान से छह

शक्तिनगर, हिन्दुस्तान संवाद। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के एनसीएल दुद्धीचुआ परियोजना खदान से छह मार्च को कोयला लोड कर वेस्ट बंगाल के लिए निकला दो ट्रक नहीं पहुंचा। पुलिस ने ट्रांसपोर्टर रमेश कुमार मिश्रा, निवासी करसड़ा, सगरा थाना, कछवां जनपद मिर्जापुर की तहरीर पर दोनों ट्रक के चालक समेत मालकिन व मेडिएटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि वह काशी मोड़ अनपरा स्थित मेसर्स राजलक्ष्मी ट्रेडर्स लिमिटेड ट्रांसपोर्टिंग का काम करते हैं। बीते छह मार्च को ओडिसा नंबर के दो ट्रकों पर दुद्धीचुआ खदान से कोयला लोड कराकर रैक इंटीग्रेटेड स्पंज पावर प्राइवेट लिमिटेड वेस्ट बंगाल के लिए भेजा गया। लेकिन उस पते पर आज तक कोयला नहीं पहुंचा। बताया कि ट्रक चालक का असलम व शहजाद से फोन से कोई संपर्क नहीं हो रहा है। कोयला के गबन में मालकिन गुड़िया कुमारी व मध्यक्षता करने वाले राहुल पर मिली भगत का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस हरंगल से जांच पड़ताल कर विवेचना में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।