Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़For not giving petrol without helmet electricity worker cut off electricity of petrol pump police had called

बिना हेलमेट तेल नहीं देने पर बिजली कर्मचारी ने काटी पेट्रोल पंप की बिजली, बुलानी पड़ी पुलिस

बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने पर बिजली कर्मचारी को गुस्सा फूट पड़ा। उसने पहले पेट्रोल पंप कर्मचारी से अभद्रता की। इसके बाद पेट्रोल पंप की बिजली ही काट दी। पेट्रोल पंप मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर दोबारा बिजली जुड़वाई।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में नो हेलमेट नो फ्यूल यानी बिना हेलमेल पेट्रोल नहीं देने का आदेश शासन से जारी हुआ है। इसे लेकर धीर-धीरे सख्ती बरती जाने लगी है। हापुड़ में शासन के निर्देश का पालन करना पेट्रोल पंप मालिक को भारी पड़ गया। यहां बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने पर बिजली कर्मचारी को गुस्सा फूट पड़ा। उसने पहले पेट्रोल पंप कर्मचारी से अभद्रता की। इसके बाद पेट्रोल पंप की बिजली ही काट दी। पेट्रोल पंप मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर दोबारा बिजली जुड़वाई। घटना हापुड़ में परतापुर रोड स्थित श्री जी फ्यूल पेट्रोल पंप पर की है।

पेट्रोल पंप कर्मचारी गोलू ने बताया कि पेट्रोप पंप मालिक ने शासन का निर्देश मिलने के बाद किसी को भी बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने का मैसेज भेजा था। किसी को भी बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जा रहा था। विद्युत विभाग का एक कर्मचारी पेट्रोल पंप पर आया और तेल मांगने लगा। बिना हेलमेट तेल नहीं देने की बात की तो अभद्रता कर मौके से चला गया था।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में रहने वाले यूपी-बिहार के वोटरों को मायावती ने याद दिलाया कोरोना काल
ये भी पढ़ें:UP में भीषण ठंड, कई जिलों में चार दिन तो कुछ में 2 दिनों के लिए स्कूल बंद
ये भी पढ़ें:महाकुंभ सभी को जाना चाहिए, अपर्णा बोलीं- हम भी जाएंगे, अखिलेश के जाने पर यह कहा
ये भी पढ़ें:मिल्कीपुर में चंद्रशेखर के दांव से अखिलेश को लगेगा झटका! अवधेश के करीबी को उतारा
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन ने ली दीक्षा, कैलाशानंद ने दिया बीज मंत्र

कर्मचारी का आरोप है कि कुछ देर बाद वापस आकर बिजली कर्मचारी ने बिना शट डाउन लिए ही खंभे पर चढ़ गया और पंप की बिजली काट दी। इससे पेट्रोल पंप की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इसकी सूचना बिजली विभाग और पुलिस को भी दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता की ओर विद्युत आपूर्ति को सुचारू कराया गया। कर्मचारी ने बताया कि विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण काफी नुकसान हो गया है। वहीं, एसडीओ पिलखुवा अरविंद कुशवाहा का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। खंभे पर चढ़ रहा कर्मचारी विभाग का प्रतीत नहीं हो रहा है। कोई अन्य व्यक्ति अपने आप को विद्युत कर्मचारी बताकर विभाग को बदनाम कर रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें