विद्युत कार्मिकों को लखनऊ में मिलेगी कैशलेस सुविधा
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। पावर कारपोरेषन के कार्मिकों के लिये लखनऊ में

लखनऊ, विशेष संवाददाता। पावर कारपोरेषन के कार्मिकों के लिये लखनऊ में भी कैशलेस सुविधाओं के लिये शीघ्र व्यवस्था की जाएगी। इसकी नीति एवं प्रक्रिया के निर्माण का दायित्व निदेषक (वित्त) पारेषण निगम को दिया गया है। यह आश्वासन गुरुवार को शक्ति भवन में पावर कारपोरेशन प्रबंधन एवं विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन पदाधिकारियों के बीच वार्ता में अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल ने दिया। उन्होने कहा कि पावर कारपोरेशन अपने कार्मिकों को बेहतर सुविधा देने के लिये हमेशा तत्पर है। अध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारियों के आमेलन के संदर्भ में भी यदि कहीं कोई कमी है तो उसे भी ठीक किया जाएगा। कारपोरेशन अध्यक्ष गोयल ने कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर करने के लिये सरकार रीफार्म कर रही है।
इससे कार्मिकों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। किसी की भी प्रोन्नति, सेवा शर्ते कमतर नही होंगी। कार्मिकों के हितों के साथ कारपोरेशन पूरी तरह खड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।