US warfare expert hails operation sindoor says Chinese Pak air defence systems no match for India BrahMos भारत के ब्रह्मोस के आगे पिद्दी साबित हुए पाक-चीनी एयर डिफेंस सिस्टम, अमेरिकी विशेषज्ञ हुए मुरीद, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsUS warfare expert hails operation sindoor says Chinese Pak air defence systems no match for India BrahMos

भारत के ब्रह्मोस के आगे पिद्दी साबित हुए पाक-चीनी एयर डिफेंस सिस्टम, अमेरिकी विशेषज्ञ हुए मुरीद

जॉन स्पेंसर ने यह भी कहा है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान यह दिखा दिया कि भारत पाकिस्तान के किसी भी कोने पर निशाना साध सकता है। जॉन स्पेंसर ने चीनी एयर डिफेंस सिस्टम को कमजोर बताया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
भारत के ब्रह्मोस के आगे पिद्दी साबित हुए पाक-चीनी एयर डिफेंस सिस्टम, अमेरिकी विशेषज्ञ हुए मुरीद

BrahMos Missile: भारत ने बीते दिनों जिस सटीकता और सर्तकता से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है, उससे देश-विदेश के एक्सपर्ट्स भी भारतीय सशस्त्र बलों की पीठ थपथपा रहे हैं। इसी कड़ी में अमेरिका के जाने माने वारफेयर एक्सपर्ट जॉन स्पेंसर ने ऑपरेशन सिंदूर की जमकर तारीफ की है। जॉन स्पेंसर ने कहा है कि इस ऑपरेशन, और बाद में पाकिस्तान को जवाब देने में भारत ने अटैक और डिफेंस का गजब का संगम दिखाया है। उन्होंने कहा है कि भारत ने यह संदेश भी दे दिया है कि वह पाकिस्तान में कहीं भी और कभी भी हमला कर सकता है।

बता दें कि जॉन स्पेंसर मॉडर्न वॉर इंस्टीट्यूट में अर्बन वॉरफेयर स्टडीज के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। रिटायर्ड कर्नल जॉन स्पेंसर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान जिन चीनी एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करता है, वे कभी भी भारत की ब्रह्मोस मिसाइलों का मुकाबला नहीं कर सकते हैं। स्पेंसर ने इंडिया टुडे को बताया, " ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान में घुस कर हमला किया। वहीं भारत ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को भी सफलतापूर्वक खदेड़ा।"

चीनी रक्षा प्रणाली कमजोर…

स्पेंसर ने आगे यह भी कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली किसी भी चीनी वायु रक्षा प्रणाली को भेदने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा, "चीनी वायु रक्षा प्रणाली और मिसाइलें भारत की प्रणालियों की तुलना में कमजोर हैं। भारत का संदेश स्पष्ट था। भारत पाकिस्तान में कहीं भी, कभी भी हमला कर सकता है।

ये भी पढ़ें:चीनी हो या तुर्की ड्रोनों का झुंड; सबको अकेले कर देगा खाक, क्या है भार्गवास्त्र?
ये भी पढ़ें:चीनी मिसाइल फुस्स होते ही बदल गए सुर, पड़ोसी संग सीजफायर पर अब क्या बोला ड्रैगन
ये भी पढ़ें:चीन ने अपने 'दोस्त' PAK को भेजा हथियारों से भरा विमान? चीनी सेना ने दिया जवाब

ब्रह्मोस मिसाइलों ने उड़ाई पाकिस्तान की नींद

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर कायराना हमले शुरू कर दिए थे। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने ज्यादातर हमलों को नाकाम कर दिया। वहीं 10 मई को जब पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की तब भारत ने करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के कई एयर बेस को तबाह कर दिया। भारत ने ब्रह्मोस मिसाइलों के जरिए सटीक हमला कर दुश्मन के खेमे में खलबली मचा दी थी।