लैपटॉप में मिलेगी मुड़ने वाली स्क्रीन, नया मॉडल ला रहा है Huawei; खास इनोवेटिव फीचर्स huawei to launch a foldable laptop with innovative features soon, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़huawei to launch a foldable laptop with innovative features soon

लैपटॉप में मिलेगी मुड़ने वाली स्क्रीन, नया मॉडल ला रहा है Huawei; खास इनोवेटिव फीचर्स

चाइनीज टेक कंपनी Huawei एक खास इनोवेशन करने जा रही है और जल्द इसकी ओर से एक फोल्डेबल लैपटॉप पेश किया जाएगा। इसके चुनिंदा फीचर्स सामने आए हैं और यह कंपनी के Harmony OS के साथ आएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
लैपटॉप में मिलेगी मुड़ने वाली स्क्रीन, नया मॉडल ला रहा है Huawei; खास इनोवेटिव फीचर्स

चाइनीज टेक कंपनी Huawei एक बार फिर टेक वर्ल्ड में इनोवेशन के साथ हलचल मचाने को तैयार है। साल 2020 में लगे अमेरिकी बैन के बावजूद कंपनी ने खुद को इनोवेशन की दिशा में लगातार आगे बढ़ाया है। Huawei ने पहले Mate X Fold Ultimate के रूप में दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड फोन लॉन्च किया और फिर Huawei Pura X 5G के जरिए फोल्डेबल फ्लिप फोन की दुनिया में कदम रखा। अब खबरें आ रही हैं कि कंपनी लैपटॉप सेगमेंट में भी एक बड़ा इनोवेशन करने वाली है और एक फोल्डेबल लैपटॉप लॉन्च करेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Huawei अपना पहला फोल्डेबल लैपटॉप MateBook Fold Ultimate Design नाम से लॉन्च कर सकता है। यह डिवाइस Huawei का पहला PC होगा जो खुद के डिवेलप्ड ऑपरेटिंग सिस्टम HarmonyOS पर चलेगा। बता दें कि यह OS हाल ही में पेश किया गया है और अब लैपटॉप सेगमेंट में भी इसकी एंट्री की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें:₹20 हजार से कम में Lenovo का 16GB रैम वाला Windows 11 लैपटॉप, रिफर्बिश्ड डील

अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के साथ आएगा लैपटॉप

फोल्डेबल लैपटॉप की डिजाइन को लेकर कई जानकारियां सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि इसमें अल्ट्रा-स्लिम प्रोफाइल और लेदर टेक्सचर फिनिश देखने को मिल सकती है, जिससे यह लैपटॉप बेहद प्रीमियम लुक देगा। लीक जानकारी के अनुसार, इसमें Huawei का खुद का इन-हाउस Kirin X90 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसके साथ 32GB RAM और 2TB स्टोरेज जैसे दमदार हार्डवेयर फीचर्स मिल सकते हैं। यह कॉन्फिगरेशन इसे हाई-परफॉर्मेंस प्रोफेशनल्स और क्रिएटिव यूजर्स के लिए आकर्षक विकल्प बना देगा।

ये भी पढ़ें:सस्ते हो गए OnePlus स्मार्टफोन, इन तीन 5G मॉडल्स पर मिल रही सबसे बड़ी छूट

बात करते हैं उस फीचर की जो इसे बाकी लैपटॉप्स से अलग बनाता है- इसका फोल्डेबल डिस्प्ले। कहा जा रहा है कि इसमें एक बड़ा फोल्डेबल स्क्रीन होगा जिसमें इन-बिल्ट लार्ज-एरिया लीनियर मोटर दी जाएगी, जिससे हैप्टिक फीडबैक और बेहतर होगा। यह फोल्डेबल PC यूजर को ऐसा एक्सपीरियंस देगा जो टैबलेट और लैपटॉप मोड के बीच बेहद आसान ट्रांजिशन ऑफर करेगा। साथ ही यह कीबोर्ड टाइपिंग सिमुलेशन भी करेगा, जिससे यूजर्स को ट्रेडिशनल लैपटॉप की तरह टाइपिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।