Teen s Death After Assault Related to Social Media Photo Sparks Outrage बस्ती में शव रखकर जाम लगाने का प्रयास, पुलिस ने लाठी पटककर भगाया, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTeen s Death After Assault Related to Social Media Photo Sparks Outrage

बस्ती में शव रखकर जाम लगाने का प्रयास, पुलिस ने लाठी पटककर भगाया

Basti News - बस्ती के एक युवक की सोशल मीडिया पर किशोरी की फोटो पोस्ट करने के आरोप में पिटाई के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक ने मानसिक आघात के कारण फंदा लगा लिया था। परिवार ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 16 May 2025 02:54 PM
share Share
Follow Us on
बस्ती में शव रखकर जाम लगाने का प्रयास, पुलिस ने लाठी पटककर भगाया

बस्ती। थानाक्षेत्र में सोशल मीडिया पर अश्लील गाने के साथ किशोरी की फोटो लगाने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार युवक के शरीर पर चोट के निशान थे। गांव में चर्चा है कि फोटो पोस्ट करने के प्रकरण में उसकी पिटाई की गई थी। इससे आहत होकर उसने बंद कमरे में फंदा लगा लिया था। हालांकि परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए थे। वहीं दूसरी ओर देर शाम अयोध्या से शव आने के बाद खेसुआ चौराहे पर लोग शव रखकर जाम लगाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान छावनी पुलिस ने लाठी पटककर लोगों को भगा दिया।

सूचना पर हर्रैया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। देर रात पुलिस ने परिजनों से बात करके शवदाह कराया। इस बाबत थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि इस प्रकरण में तीन लोगों के खिलाफ पहले से ही मारपीट का केस दर्ज है। युवक की मौत के मामले में धारा बदली जाएगी। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। थानाक्षेत्र के सिटकहा पाण्डेय निवासी हनुमान दास गौड़ की मंगलवार/बुधवार की रात इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अयोध्या में मौत हो गई। बताया जा रहा कि विगत सात मई को गांव के कुछ लोग इंस्टाग्राम पर एक किशोरी संग फोटो पोस्ट करने का आरोप लगाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की थी। इसके कुछ देर बाद ही हनुमान ने कमरा बंद करके फंदा लगा लिया था। परिजन तुरंत रस्सी काटकर उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए थे। गंभीर रूप से घायल हनुमान का इलाज दर्शननगर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। कई दिनों से उसे आईसीयू में रखा गया था। जहां पर बीती रात उसने दम तोड़ दिया। छावनी पुलिस ने इस प्रकरण में तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।