Brutal Assault on Woman Over Land Dispute in Ranjoli Village चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBrutal Assault on Woman Over Land Dispute in Ranjoli Village

चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज

Basti News - हर्रैया थानाक्षेत्र के रजौली गांव में एक महिला को भूमि विवाद के चलते बेहरमी से पीटा गया और उसका मोबाइल तोड़ दिया गया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 16 May 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज

बस्ती। हर्रैया थानाक्षेत्र रजौली गांव मनबढों ने एक महिला को भूमि विवाद को लेकर उसे बेहरमी से पीटने के बाद उसकी मोबाइल तोड़ दिया। पुलिस ने पीड़िता महिला की तहरीर पर चारों आरोपियों के विरुद्ध मारपीट, अपशब्द कहने तथा जान-माल धमकी व मोबाइल तोड़फोड़ का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थानाक्षेत्र रजौली गांव निवासिनी महिला सुजाता ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव रामभवन रामभेज, बाबूलाल, सुधीर व सोनू ने उनकी जमीन में बढ़कर निर्माण कार्य करा रहे थे। मना करने पर आरोपियों ने जमीन पर पटकर बेहरमी में पिटाई की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई। मारपीट के दौरान बाबूलाल उनकी मोबाइल छीनकर जमीन पर पटकर तोड़ दिया।

इससे मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं रामभवन हर्रैया थाने चौकीदार हैं। उन्होंने थाने शिकायत करने पर जान-माल धमकी दी है। पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। महिला मेडिकल जांच के लिए सीएचसी हर्रैया भेजा है। इस संबंध में हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक टीडी सिंह ने बताया मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।