12GB रैम वाला शक्तिशाली टैबलेट लाया पॉपुलर ब्रांड, इसमें 50MP कैमरा और 10,100mAh बैटरी भी
Huawei MatePad Pro 12.2 (2025): हुवावे ने बर्लिन में हुए एक लॉन्च इवेंट में अपने कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च किए। इवेंट में कंपनी ने अपने टैबलेट के तौर पर हुवावे मेटपैड प्रो 12.2 (2025) को लॉन्च किया है। यह शक्तिशाली टैबलेट है और हैवी स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है।
Huawei MatePad Pro 12.2 (2025): हुवावे ने बर्लिन में हुए एक लॉन्च इवेंट में अपने कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च किए। इवेंट में कंपनी ने अपने टैबलेट के तौर पर हुवावे मेटपैड प्रो 12.2 (2025) को लॉन्च किया है। यह शक्तिशाली टैबलेट है और हैवी स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। टैब में 12GB रैम के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा है। यह टैबलेट टैंडेम OLED पेपरमैट डिस्प्ले और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,100mAh बैटरी पैक करता है। कितनी है टैब की कीमत और इसमें क्या-क्या खास मिलता है, चलिए डिटेल में बताते हैं...

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
इटली और चुनिंदा यूरोपीय देशों में हुवावे मेटपैड प्रो 12.2 (2025) की कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 849.99 यूरो (यानी लगभग 81,600 रुपये) रखी गई है, जबकि 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 999.99 यूरो (यानी लगभग 96,000 रुपये) है। इसे ब्लैक और ग्रीन शेड्स में लॉन्च किया गया है।
Huawei MatePad Pro 12.2 (2025) की खासियत
हुवावे मेटपैड प्रो 12.2 (2025) में 12.2 इंच का टैंडेम OLED पेपरमैट डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1840x2800 पिक्सेल है, पिक्सेल डेनसिटी 274 पीपीआई है, रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है और ब्राइटनेस लेवल 2,000 निट्स है। डिस्प्ले के बारे में कहा जा रहा है कि यह P3 वाइड कलर गैमट, डेल्टा E <1 कलर एक्यूरेसी को सपोर्ट करती है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92 प्रतिशत है।
हुवावे ने मेटपैड प्रो 12.2 (2025) टैबलेट के चिपसेट की डिटेल फिलहाल नहीं बताई है। टैबलेट 12GB रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करता है। यह हार्मोनीओएस 4.3 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। दमदार साउंड के लिए इसमें क्वाड स्पीकर मिलते हैं। फोटोग्राफी के लिए, टैब में 50-मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा, 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा और सेल्फी और वीडियो के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग सेंसर है।
टैबलेट में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10100mAh बैटरी है। सेफ्टी के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। टैब में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी 3.1 जनरेशन 1, जीपीएस, ग्लोनास, बेइदौ, गैलीलियो और QZSS शामिल हैं। 508 ग्राम वजनी इस टैब का डाइमेंशन 182.53x271.25x5.5 एमएम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।