Pankaj Vijay| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली |
Fri, 16 May 2025 11:35 AM हमें फॉलो करें![]()
![]()
pseb.ac.in PSEB Punjab Board 10th Result 2025 Live Updates : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड आज 16 मई को दोपहर ढाई बजे पीएसईबी 10वीं रिजल्ट जारी करेगा। पीएसईबी 10th रिजल्ट पंजाब बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट घोषित करने की तैयारियां पीएसईबी ने पूरी कर ली हैं। छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर या स्कूल जाकर दोपहर 2.30 बजे से रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट का अलग से गजट तैयार नहीं किया गया है। बोर्ड ने कहा है कि विद्यार्थियों की तरफ से केवल उन्हीं छात्रों को सर्टिफिकेट की कॉपी दी जाएगी, जिन्होंने पहले आवेदन किया होगा। अन्य लोगों को डीजी लॉकर से ही अपने सर्टिफिकेट हासिल करने होंगे। इस साल पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाएं 10 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गई थीं। पंजाब बोर्ड 12वीं की तरह ही कक्षा 10वीं के परिणाम भी आज 2.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी करेगा, जिसमें रिजल्ट के साथ-साथ छात्रों का कुल पासिंग प्रतिशत, जेंडर वाइज पासिंग प्रतिशत, टॉपर्स की लिस्ट और अन्य डिटेल्स साझा किए जाएंगे।
PSEB Punjab Board 10th Result 2025 Direct Link
16 May 2025, 11:35:22 AM IST
PSEB 10th Result 2025 Live: चेयरमैन प्रेस कांफ्रेंस कर पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी करेंगे
PSEB 10th Result 2025 Live: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज 2.30 बजे से वेबसाइट और स्कूल जाकर देख सकेंगे। चेयरमैन प्रेस कांफ्रेंस कर पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी करेंगे। पीएसईबी ने रिजल्ट का अलग से गजट तैयार नहीं किया गया है।
16 May 2025, 11:11:00 AM IST
PSEB 10th Result 2025 Live: करीब 3 लाख स्टूडेंट्स को पंजाब बोर्ड 10th रिजल्ट का इंतजार
PSEB 10th Result 2025 Live: पीएसईबी से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार पंजाब बोर्ड 10वीं परीक्षा में करीब तीन लाख के करीब स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे। आज इनका इंतजार खत्म हो जाएगा। कुछ घंटों बाद 2.30 बजे पीएसईबी पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने वाला है।
16 May 2025, 10:58:23 AM IST
PSEB 10th Result 2025 Live: रीचेकिंग का शेड्यूल रिजल्ट के बाद
PSEB 10th Result 2025 Live: री चेकिंग का शेड्यूल का ऐलान पीएसईबी पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट घोषित करने के बाद किया जाएगा। पंजाब बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर चुका है। यह करीब 91 फीसदी रहा है। लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का रिजल्ट शानदार रहा।
16 May 2025, 10:35:29 AM IST
PSEB 10th Result 2025 Live: पंजाब 10वीं रिजल्ट 10वीं का स्कोर चेक करने के लिए वेबसाइट
PSEB 10th Result 2025 Live: पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट इन वेबसाइट पर उपलब्ध होगा:
pseb.ac.in
indiaresults.com
16 May 2025, 10:30:22 AM IST
PSEB 10th Result 2025 Live: पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
PSEB 10th Result 2025 Live: 1- पंजाब बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
2- पंजाब बोर्ड की वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
3- इसके बाद क्लास 10 लिंक को चुनें।
4- वहां पूछे गए लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
5- ऐसा करने के बाद PSEB 10वीं रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा। इसे अच्छी तरह चेक करके डाउनलोड कर लें। आप चाहें तो इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
16 May 2025, 10:13:37 AM IST
PSEB 10th Result 2025 Live: पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट से पहले जानें पासिंग मार्क्स
PSEB 10th Result 2025 Live: पंजाब बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 पास करने के लिए छात्रों के पास हर विषय और कुल अंकों में कम से कम 33% अंक होने चाहिए। अगर बच्चे को एक या दो विषयों में 33 फीसदी से कम अंक मिलते हैं तो वह सप्लीमेंट्री/कम्पार्टमेंट कैटेगरी में आएगा।
16 May 2025, 09:24:16 AM IST
PSEB 10th Result 2025 Live: पिछले पांच सालों में क्या रहा पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट डेट व पासिंग प्रतिशत
PSEB 10th Result 2025 Live: पिछले पांच सालों में क्या रहा पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट डेट व पासिंग प्रतिशत
यहां जानें पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब जारी हुआ और पिछले 5 सालों यानी 2020 से 2025 तक का पास प्रतिशत क्या रहा-
2024: रिजल्ट की तारीख- 18 अप्रैल 2024, पास प्रतिशत- 97.24% (कुल 2,81,098 छात्रों में से 2,73,348 पास हुए। लड़कियों का पास प्रतिशत 98.19% और लड़कों का 96.47%) रहा।
2023: रिजल्ट की तारीख- 26 मई 2023, पास प्रतिशत- 97.54% (कुल 2,81,327 छात्रों में से 2,74,400 पास हुए। लड़कियों का पास प्रतिशत 98.46% और लड़कों का 96.73%) रहा।
2022: परिणाम तिथि- 5 जुलाई 2022, उत्तीर्ण प्रतिशत- 99.06% (लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.35% था)
2021: परिणाम तिथि- 17 मई 2021, उत्तीर्ण प्रतिशत- 99.93% (लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.94% और लड़कों का 99.92% था)
2020: परिणाम तिथि- 29 मई 2020, उत्तीर्ण प्रतिशत- 100% (सभी छात्रों को COVID-19 के कारण मूल्यांकन नीति के आधार पर उत्तीर्ण किया गया।)
16 May 2025, 08:52:43 AM IST
PSEB 10th Result 2025 Live: केवल पहले आवेदन वालों को सर्टिफिकेट
PSEB 10th Result 2025 Live: पंजाब बोर्ड ने कहा है कि विद्यार्थियों की तरफ से केवल उन्हीं छात्रों को सर्टिफिकेट की कॉपी दी जाएगी, जिन्होंने पहले आवेदन किया होगा। अन्य लोगों को डीजिलॉकर से ही अपने सर्टिफिकेट हासिल करने होंगे।
16 May 2025, 08:25:27 AM IST
PSEB 10th result 2025 Live: पंजाब 10वीं रिजल्ट 10वीं स्कोर चेक करने के लिए वेबसाइट
PSEB 10th result 2025 Live: पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट इन वेबसाइट पर उपलब्ध होगा
pseb.ac.in
indiaresults.com
16 May 2025, 08:16:37 AM IST
PSEB 10th result 2025 Live: डिजिलॉकर से डाउनलोड करनी होगी मार्कशीट
PSEB 10th result 2025 Live: पंजाब बोर्ड ने कहा है कि विद्यार्थियों की तरफ से केवल उन्हीं छात्रों को सर्टिफिकेट की कॉपी दी जाएगी, जिन्होंने पहले आवेदन किया होगा। अन्य लोगों को डीजीलॉकर ( www.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप ) से ही अपने सर्टिफिकेट हासिल करने होंगे।
16 May 2025, 08:16:37 AM IST
PSEB 10th Result 2025 Live: पीएसईबी 10वीं रिजल्ट में पिछले साल 97 फीसदी हुए थे पास
PSEB 10th Result 2025 Live: पिछले वर्ष पीएसईबी 10वीं एग्जाम में कुल 97 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे। पंजाब बोर्ड 10वीं के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा था। लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 98.11 रहा था। वहीं, छात्रों का कुल पास प्रतिशत 96.47 रहा था। प्रथम स्थान पर अदिति रहीं थी। दूसरे स्थान पर लुधियाना की अलीशा शर्मा व तीसरे पर अमृतसर की करमनप्रीत कौर रहे थे।
16 May 2025, 08:16:37 AM IST
PSEB 10th Result 2025 Live: पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 - मार्कशीट में मिलेंगी ये डिटेल्स
PSEB 10th Result 2025 Live: पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 - मार्कशीट में मिलेंगी ये डिटेल्स
1. छात्र का नाम
2. छात्र की जन्मतिथि
3. माता-पिता का नाम
4. परीक्षा का नाम एवं बोर्ड
5. प्राप्त अंक
6. कुल अंक
7. पासिंग स्टेटस
8. स्कूल का नाम
9. छात्र का रोल नंबर
10. पासिंग डिविजन
16 May 2025, 08:16:38 AM IST
PSEB 10th Result 2025 Live: कैसे देख सकते हैं पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
PSEB Board 10th Result 2025 Live: कैसे देख सकते हैं पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
कक्षा 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद लॉगिन करने के लिए अपनी डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें।
अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा. उसे अच्छे से चेक कर लें।
आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें और अपने पास रख लें।