ई केवाईसी में लाए तेजी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने लंबित ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग और आधार सीडिंग मामलों की मॉनिटरिंग के लिए टेक्निकल कंट्रोल रूम स्थापित करने के...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने योजना के तहत लंबित ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग व आधार सीडिंग के मामलों की दैनिक रूप से मॉनिटरिंग के लिए एक टेक्निकल कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी एसडीएम को भी नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने ई-केवाईसी के लंबित 1093 मामलों, लैंड सीडिंग के 443 व आधार सीडिंग के 3294 लंबित मामलों पर नाराजगी जताते हुए मुख्य कृषि अधिकारी को मामलों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने मुख्य कृषि अधिकारी को टेक्निकल कंट्रोल रूम के माध्यम से हर गांव की प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम अनिल गर्ब्याल, एसडीएम रेखा आर्य, डीडीओ मनविंदर कौर आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।