Delhi Delegation Meets PWD to Discuss Road Paving in Khatli सड़कों के डामरीकरण की मांग उठाई, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsDelhi Delegation Meets PWD to Discuss Road Paving in Khatli

सड़कों के डामरीकरण की मांग उठाई

ब्लाक बीरोंखाल पट्टी खाटली के सामाजिक विकास मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने लोक निर्माण विभाग के ईई लोकेश सारस्वत से मुलाकात की। उन्होंने खाटली की सड़कों के डामरीकरण के लिए ज्ञापन दिया। ईई ने आश्वासन दिया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीFri, 16 May 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
सड़कों के डामरीकरण की मांग उठाई

ब्लाक बीरोंखाल पट्टी खाटली सामाजिक विकास मंडल दिल्ली के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग बैजरों के अधिशासी अभियंता लोकेश सारस्वत से मुलाकात कर खाटली अंर्तगत आने वाली सड़कों के डामरीकरण के बारे में ज्ञापन दिया। ईई ने उन्हें आश्वासन दिया कि सड़कों के डामरीकरण की मंजूरी मिल चुकी है। शुक्रवार को खाटली सामाजिक विकास मंडल के विधि सलाहकार जगदीश गुसाईं, सांस्कृतिक सचिव सुरेन्द्र सिंह रावत की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि 104 गांवों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था द्वारा लोनिवि ईई बैजरों को अवगत कराया कि क्षेत्र में कई मोटर मार्गों का वर्षों से डामरीकरण नहीं हो पा रहा है, जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया है सभी सड़कों के डामरीरकरण की मंजूरी शासन से मिल गई है इन सड़कों पर अक्टूबर माह से डामरीकरण का कार्य सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में जगदीश गुसाईं, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश पांथरी, मंगत सिंह शाह, महीपाल सिंह शाह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।