सड़कों के डामरीकरण की मांग उठाई
ब्लाक बीरोंखाल पट्टी खाटली के सामाजिक विकास मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने लोक निर्माण विभाग के ईई लोकेश सारस्वत से मुलाकात की। उन्होंने खाटली की सड़कों के डामरीकरण के लिए ज्ञापन दिया। ईई ने आश्वासन दिया कि...

ब्लाक बीरोंखाल पट्टी खाटली सामाजिक विकास मंडल दिल्ली के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग बैजरों के अधिशासी अभियंता लोकेश सारस्वत से मुलाकात कर खाटली अंर्तगत आने वाली सड़कों के डामरीकरण के बारे में ज्ञापन दिया। ईई ने उन्हें आश्वासन दिया कि सड़कों के डामरीकरण की मंजूरी मिल चुकी है। शुक्रवार को खाटली सामाजिक विकास मंडल के विधि सलाहकार जगदीश गुसाईं, सांस्कृतिक सचिव सुरेन्द्र सिंह रावत की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि 104 गांवों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था द्वारा लोनिवि ईई बैजरों को अवगत कराया कि क्षेत्र में कई मोटर मार्गों का वर्षों से डामरीकरण नहीं हो पा रहा है, जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया है सभी सड़कों के डामरीरकरण की मंजूरी शासन से मिल गई है इन सड़कों पर अक्टूबर माह से डामरीकरण का कार्य सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में जगदीश गुसाईं, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश पांथरी, मंगत सिंह शाह, महीपाल सिंह शाह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।