Tragic Death of Young Man from Gorakhpur Falls from 10-Story Building in Mumbai 10 मंजिला भवन से गिरकर सल्टौआ गोपालपुर के युवक की मुम्बई में मौत, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTragic Death of Young Man from Gorakhpur Falls from 10-Story Building in Mumbai

10 मंजिला भवन से गिरकर सल्टौआ गोपालपुर के युवक की मुम्बई में मौत

Basti News - बस्ती के सल्टौआ गोपालपुर गांव के 22 वर्षीय युवक धीरेंद्र शर्मा की मुम्बई में दस मंजिला बिल्डिंग से गिरने से मौत हो गई। वह गोइंडी क्षेत्र में फर्नीचर का काम करता था। गंभीर रूप से घायल होने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 16 May 2025 02:51 PM
share Share
Follow Us on
10 मंजिला भवन से गिरकर सल्टौआ गोपालपुर के युवक की मुम्बई में मौत

बस्ती। सोनहा थानाक्षेत्र के सल्टौआ गोपालपुर गांव के एक युवक की मुम्बई में काम करने के दौरान दस मंजिला बिल्डिंग से गिरने से मौत हो गई। मौत की घटना से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी मृतक धीरेंद्र शर्मा (22) पुत्र रामबदन मुम्बई के वड़ाला में रहकर फर्नीचर का काम करता था। रोजाना की तरह वह गोइंडी क्षेत्र में फर्नीचर का काम करने गया था। काम करते समय शाम करीब साढ़े सात बजे दस मंजिला से नीचे गिर गया। नीचे गिरने की वजह वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में आसपास के लोग ने आनन-फानन में इलाज के लिए निकटतम अस्पताल ले गए।

जिसमें देर रात्रि इलाज के दौरान धीरेंद्र की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही साथ में काम कर रहे गांव के लोग अस्पताल में पहुंच गए। गांव के लोगों ने शव का पीएम कराकर घर के लिए निकल दिए। गौरतलब है कि धीरेंद्र दो भाई और एक बहन है। धीरेंद्र लगभग नौ माह पूर्व मुम्बई में काम करने गया था। धीरेंद्र की कमाई से परिवार का भरण-पोषण होता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।