Court Convicts Four in Nine-Year-Old Assault Case Over Cane Payment Dispute मारपीट में दो महिला समेत चार दोषी, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsCourt Convicts Four in Nine-Year-Old Assault Case Over Cane Payment Dispute

मारपीट में दो महिला समेत चार दोषी

Basti News - ग्राम न्यायालय हर्रैया ने नौ वर्ष पूर्व गन्ना पैसे के लेनदेन को लेकर हुए मारपीट मामले में चार आरोपियों को दोषी ठहराया है। प्रत्येक को एक हजार रुपये का अर्थदंड दिया गया है। अर्थदंड न अदा करने पर पांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 16 May 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट में दो महिला समेत चार दोषी

बस्ती। ग्राम न्यायालय हर्रैया न्यायाधिकारी अखिल कुमार अदालत ने दुबौलिया थानाक्षेत्र एक गांव में नौ वर्ष पूर्व गन्ना पैसे लेनदेन को लेकर मारपीट मामले में दो महिला समेत चार आरोपियों को दोषी ठहराया है। प्रत्येक पर एक-एक हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड नहीं अदा करने पर पांच दिन अतिरिक्त साधारण कारावास सजा भुगतनी पड़ेगी। अभियोजन कथानक अनुसार दुबौलिया थाना क्षेत्र खुशहालगंज गांव निवासिनी महिला कमला देवी पत्नी रामानंद ने अदालत में वाद दायर कर बताया कि एक जून 2017 को सुबह साढ़े छह बजे पुराने लेनदेन को लेकर गांव बाबूलाल, आशाराम, भानमती और रूपम एकराय होकर विशाल, आकाश, संजय को पीट दिया।

न्यायालय आदेश पर दुबौलिया पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मारपीट व अपशब्द कहने केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले की निष्पक्ष विवेचना कर आरोपपत्र अदालत में दाखिल किया। अदालत ने दोनों पक्षों बातों को सुनने बाद चारों आरोपियो को दोषी माना है। प्रत्येक पर अर्थदंड लगाकर दंडित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।