रातभर प्रेमी से करती थी बात, मौका मिला तो बहू हो गई चंपत
Basti News - रूधौली के एक गांव में एक नवविवाहित महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई। महिला की सास ने पुलिस को सूचना दी। शादी के बाद से महिला मोबाइल पर व्यस्त थी, जिससे परिवार चिंतित था। रात में सब सोने के बाद, उसने...

बस्ती। रूधौली थानाक्षेत्र के एक गांव में नवविवाहित के देर रात में ससुराल से प्रेमी के साथ चंपत हो गई। जिस पर नवविवाहिता की सास ने इसकी सूचना रुधौली पुलिस को दी है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिली है उसी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। रूधौली थाना क्षेत्र के एक गांव में जनपद संत कबीर नगर की रहने वाली युवती की शादी रूधौली थानाक्षेत्र के एक गांव में हुई थी। दो महीने से नवविवाहिता अपने ससुराल में थी। ससुराल में आने पर वह लगातार मोबाइल पर बिजी रहती थी। जिस पर उसके पति तथा सास द्वारा उस बार-बार उसको मोबाइल पर बात करने से रोका जा रहा था।
एक दिन सास ने उसकी मोबाइल ले ली थी। युवती ने बात करने के लिए अपने पति पर मोबाइल लेकर दबाव बनाने लगी। रात में नव विवाहिता ने अपने कमरे के बजाय सास के साथ सोने चली गई तथा अर्धरात्रि जब सब सो गए तो वह घर से प्रेमी के साथ भाग गई। जिस पर उसके पति तथा परिवार के लोगों ने आसपास रिश्तेदारी तमाम जगहों पर खोजबीन किया। लेकिन कोई पता नहीं चला जिस पर रूधौली पुलिस को सास ने तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।