Government Issues Comfort Letters to Five Industrial Units for Investment Boost कैबिनेट निर्णय : प्रयागराज, हापुड़, बिजनौर, मुजफ्फरनगर व खीरी में निवेश परियोजनाओं का रास्ता साफ, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGovernment Issues Comfort Letters to Five Industrial Units for Investment Boost

कैबिनेट निर्णय : प्रयागराज, हापुड़, बिजनौर, मुजफ्फरनगर व खीरी में निवेश परियोजनाओं का रास्ता साफ

Lucknow News - लखनऊ में सरकार ने पांच औद्योगिक इकाइयों को लेटर आफ कम्फर्ट जारी करने का निर्णय लिया है। इससे जेके सीमेंट, मून बेवरेज, सिल्वरटन पल्प एंड पेपर, ग्लोबल स्प्रीटस और चांदपुर इंटरप्राइसेस जैसी कंपनियां बड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 15 May 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
कैबिनेट निर्णय : प्रयागराज, हापुड़, बिजनौर, मुजफ्फरनगर व खीरी में निवेश परियोजनाओं का रास्ता साफ

लखनऊ। विशेष संवाददाता। प्रदेश में पांच औद्योगिक इकाईयों को सरकार लेटर आफ कम्फर्ट जारी किया जाएगा। कैबिनेट ने मंगलवार को इससे संबंधित औद्योगिक विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया। इससे मेगा श्रेणी की इन इकाईयां अब अपनी निवेश परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ा सकेंगी। इसके तहत जेके सीमेंट प्रयागराज में 450.92 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। मून बेवरेज हापुड़ में 469.61 करोड़ रुपये व सिल्वरटन पल्प एंड पेपर मुजफ्फरनगर में 403.88 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाएं लगाने जा रहे हैं। ग्लोबल स्प्रीटस लखीमपुर खीरी में 400 करोड़ रुपये का व चांदपुर इंटरप्राइसेस बिजनौर में 273.9 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

इन कंपनियों को नेटजीएसटी की प्रतिपूर्ति की जाएगी। कैबिनेट ने औद्योगिक विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके अलावा सीमेंट नार्थ एटा के उस प्रस्ताव को मंजूर किया गया जिसके तहत उसने अपनी फर्म का नाम बदलने का अनुरोध किया था। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।