वीडियो वायरल : हमीरपुर के बस स्टैंड में डीसीएम चालक को भीड़ ने पीटा
Hamirpur News - हमीरपुर के राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के गेट पर डीसीएम चालक को भीड़ द्वारा पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच से पता चला...
हमीरपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय गेट के बाहर लोगों की भीड़ ने डीसीएम चालक को स्टेयरिंग से खींचकर जमकर पीटा। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है। शहर के बस स्टैंड में ही राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय है। इसी गेट से लगा हुआ महिलाओं के लिए पिंक शौचालय बना हुआ है। वायरल वीडियो बीती रात का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ लोगों की भीड़ डीसीएम चालक को स्टेयरिंग से खींचकर नीचे उतार लेती है और फिर उसकी जमकर पिटाई होती है।
पिटाई से चालक बेसुध होकर कॉलेज के गेट में ही गिर जाता है। मारपीट की घटना क्यों हुई, यह अभी पता नहीं चल पाई है। वायरल वीडियो के बाद से पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस स्टैंड में प्राइवेट बसों में सवारियों की बुकिंग करने वालों ने किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद उक्त चालक को बेरहमी से पीटा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।