Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Free train journey Mahakumbh on all three shahi snan facility will be available from Up city mau to Prayagraj

महाकुंभ में तीनों शाही स्नान पर फ्री रेल टिकट, इस शहर से निःशुल्क जा सकेंगे प्रयागराज

महाकुंभ में शाही स्नान के दिन प्रयागराज तक ट्रेन की फ्री यात्रा का मौका यूपी के मऊ शहर से मिलेगा। इसकी पहल यहां के एक समाजसेवी ने की है। फ्री ट्रेन टिकट के साथ ही श्रद्धालुओं को लंच के पैकेट भी दिए जाएंगे।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, मऊ संवाददाताSun, 19 Jan 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ में दो शाही स्नान हो चुके हैं और अगले तीन स्नानों के लिए तैयारियां चल रही हैं। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में 18 जनवरी तक ही पौने आठ करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को है। कई शहरों से प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पूर्वांचल के मऊ से भी ट्रेन चल रही है। अब इसी मऊ से अगले तीनों शाही स्नान पर फ्री में प्रयागराज की ट्रेन यात्रा कराने की तैयारी यहां के एक समाजसेवी ने की है। यात्रा का फ्री टिकट देने के साथ ही श्रद्धालुओं को लंच पैकेट भी दिया जाएगा।

तहसील मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इटौरा चौबेपुर के रहने वाले समाजसेवी अजय जायसवाल ने लोगों को महाकुंभ स्नान के लिए प्रेरित करने के मकसद से यह पहल की है। अजय जायसवाल ने मां उषा जायसवाल सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्रद्धालुओं के महाकुंभ स्नान के लिए जनपद के अलग-अलग रेलवे स्टेशन से तीनों स्नान पर्व पर प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन का सफर नि:शुल्क कराएंगे। इसके साथ ही सभी श्रद्धालुओं को लंच पैकेट भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में मकर संक्रांति पर योगी ने क्यों नहीं लगाई डुबकी? सीएम ने खुद बताया
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में बिजली की शिकायत संतों को पड़ी भारी, ठेकेदार और कर्मचारियों ने पीटा

अजय जायसवाल के अनुसार महाकुंभ के तीसरे स्नान पर्व मौनी अमावस्या के अवसर पर स्नान के लिए 28 जनवरी को रेलवे स्टेशन घोसी से प्रयागराज तक ट्रेन जाएगी। इसके बाद बसंतपंचमी के अवसर पर 2 फरवरी को कोपागंज रेलवे स्टेशन से मेला स्पेशल ट्रेन (05121) में जा रही है। इसी तरह माघी पूर्णिमा स्नान के लिए 11 फरवरी को इंदारा रेलवे स्टेशन से प्रयागराज ट्रेन जाएगी है। इसी दिन यानी 11 फरवरी को ही घोसी रेलवे स्टेशन से भी श्रद्धालुओं को टिकट खिड़की से नि:शुल्क टिकट उपलब्ध कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें:योगी की महाकुंभ आने वालों को एक और सौगात, स्नान पर्व पर शटल बसों में यात्रा फ्री

अजय जायसवाल ने बताया कि तीनों स्नान पर्व पर प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक के लिए फ्री टिकट दिया जाएगा। जो भी श्रद्धालु जाना चाहते हैं वह तीनों दिन टिकट काउंटर पर आकर यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। श्रद्धालुओं को टिकट काउंटर से टिकट के साथ ही लंच पैकेट भी दिया जायेगा।

कौन हैं अजय जायसवाल

अजय जायसवाल बड़रॉव ब्लाक के इटौरा चौबेपुर गांव से लगातार दूसरी बार ग्राम प्रधान हैं। प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष भी हैं। इनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं। इनका मुख्य व्यवसाय ईंट भट्ठे का है। अजय जायसवाल का माँ उषा सेवा संस्थान के नाम से ट्रस्ट भी है। इस ट्रस्ट की तरफ से 12 शवदाह गाड़ियां भी चलती है। जो शवों को नि:शुल्क मुक्तिधाम तक पहुंचाती हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें