अली मुर्तजा के आरोपों को ट्रैवल एजेंसी मालिक ने बताया झूठा
Meerut News - मेरठ में, रुड़की निवासी ट्रैवल एजेंसी के मालिक शहजाद अहमद ने सभी आरोपों को झूठा बताया है। उसने एसएसपी ऑफिस में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि अली मुर्तजा ने उससे 50 लाख की रंगदारी मांगी है। मुर्तजा...

मेरठ। रुड़की निवासी ट्रैवल एजेंसी के मालिक ने किठौर के ललियाना निवासी अली मुर्तजा के सभी आरोपों को झूठा बताते हुए सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया। झूठे मुकदमे में फंसाकर 50 लाख की रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है। एसएसपी ऑफिस में जनसुनवाई कर रहे पुलिस अफसरों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। रुड़की में कोटवार आलमपुर निवासी शहजाद अहमद ने बताया कि रुड़की में वह हमजा नूर ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड चलाते हैं। उनकी एजेंसी से जुड़े किठौर निवासी एजेंट अब्दुल्लाह ने अली मुर्तजा को उमरा के लिए भेजा था। अली मुर्तजा ने सऊदी से एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में उसने शहजाद पर गंभीर आरोप लगाए। उसने दावा किया शहजाद उसे सीरिया में आतंकवादी बनाने भेज रहा है। यह भी कहा कि उसे एक बंधक बनाकर रखा गया है और उसके पासपोर्ट छीन लिया गया है। सोमवार को शहजाद ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत पत्र दिया। एसएसपी डा विपिन ताडा ने सीओ किठौर को निपष्क्ष जांच कर कार्रवाई का आदेश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।