Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi s another gift to people coming to Mahakumbh free travel in shuttle buses for three days on every Shahi Snan

सीएम योगी की महाकुंभ आने वालों को एक और सौगात, हर स्नान पर्व पर शटल बसों में यात्रा फ्री

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महाकुंभ आने वालों को एक और सौगात दी है। महाकुंभ आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए शटल बसों में हर स्नान पर्व पर तीन दिन यात्रा फ्री कर दी है।

Yogesh Yadav लखनऊ वार्ताMon, 13 Jan 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महाकुंभ आने वालों को एक और सौगात दी है। महाकुंभ आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए शटल बसों में हर स्नान पर्व पर तीन दिन यात्रा फ्री कर दी है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम 350 शटल बसों को चला रहा है। मुख्य स्नान पर्वों और इसके एक दिन पहले व बाद में निशुल्क यात्रा करायेगा। डेढ़ महीने तक चलने वाले महाकुम्भ में छह मुख्य स्नान होंगे। यानी कुल 18 दिन तीर्थयात्रियों को शटल बसों में मुफ्त यात्रा मिलेगी।

योगी सरकार में परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवहन निगम श्रद्धालुओं को मुफ्त यात्रा का लाभ देने जा रहा है। महाकुम्भ-2025 के दौरान मेला क्षेत्र में परिवहन निगम द्वारा 350 शटल बसों के संचालन की तैयारी है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में उमड़ी भारी भीड़, डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
ये भी पढ़ें:Mahakumbh: 12 साल के इंतजार के बाद महाकुंभ के लिए सजते-संवरते हैं नागा साधु
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में छा गईं यह साध्वी, इंस्टा पर लाखों फॉलोअर्स, पुराने VIDEO क्यों वायरल

परिवहन मंत्री ने बताया कि महाकुम्भ-2025 में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक कुल 06 मुख्य स्नान निर्धारित हैं। पहला स्नान 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा एवं 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। इन तिथियों को पड़ने वाले मुख्य स्नान, मुख्य स्नान के एक दिन पहले और एक दिन बाद तक मुफ्त यात्रा का लाभ प्राप्त होगा। इस प्रकार कुल 18 दिन तक मुफ्त यात्रा का लाभ श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा। शटल बसें विभन्नि पार्किंग स्थलों से श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक निःशुल्क यात्रा करायेगी।

अपर प्रबंध निदेशक श्रीराम सिंह वर्मा ने पत्र जारी कर सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने बताया कि शटल बसों में मुख्य स्नान एवं उसके एक दिन पूर्व और पश्चात यात्रियों को जीरो मूल्य टिकट जारी किया जायेगा।

गौरतलब है कि प्रयागराज में संगम व आसपास गाड़ियों का रेला रोकने के लिए बड़ी-बड़ी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वाले तीर्थयात्री इन्हीं पार्किंग में अपनी गाड़ियां खड़ी करके शटल बसों से संगम और आसपास आ सकेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें