Grand Kalash Yatra for Newly Built Shiva Panch Temple in Bagodar बेको व मुंडरो में महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा आज , Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsGrand Kalash Yatra for Newly Built Shiva Panch Temple in Bagodar

बेको व मुंडरो में महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा आज

बगोदर प्रखंड के बेको में नए शिव पंच मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। हजारों श्रद्धालुओं की भागीदारी की उम्मीद है। कलश यात्रा सुबह पांच बजे शुरू होगी और 10 किमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 29 April 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
बेको व मुंडरो में महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा आज

बगोदर। बगोदर प्रखंड के बेको में नवनिर्मित शिव पंच मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। कलश यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है। यज्ञ कमेटी के सचिव टेकलाल चौधरी ने बताया कि गर्मी को देखते हुए कलश यात्रियों सहित तमाम श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पानी और शरबत की व्यवस्था है। बताया कि कलश यात्रा सुबह पांच बजे निकाली जाएगी। चूंकि 10 किमी दूरी तक भ्रमण किया जाएगा। बता दें कि साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से बेको में शिव पंच मंदिर का निर्माण किया गया है। मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 29 अप्रैल से 9 मई तक 11 दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। दूसरी ओर मुंडरो में नवनिर्मित देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज कलश यात्रा निकाली जाएगी। यज्ञ कमेटी के जगदीश प्रसाद महतो ने बताया इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। देवी पिंडी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 5 दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।