घर-घर 'गंगाजल' के लिए अभी और इंतजार
28 मार्च को भागलपुर पहुंचे मुख्य सचिव को एक महीने में काम पूरा होने की

भागलपुर, वरीय संवाददाता जीरो माइल इलाका स्थित संतनगर में 90 एमएलडी क्षमता के नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) का निर्माण किया गया है। इसके लिए इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में गंगा किनारे इंटकवेल भी बनाया जा रहा है। इंटकवेल के माध्यम से गंगाजल नए डब्ल्यूटीपी में पाइपलाइन के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। डब्ल्यूटीपी में गंगाजल का ट्रीटमेंट कर इसे शुद्ध कर पीने लायक बनाए जाने की बुडको की योजना है। इसके बाद शहर के सभी वार्डों में घर-घर इसकी आपूर्ति की जाएगी। इसको लेकर शहर में लगातार पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। इस क्रम में जोगसर थाना के समीप पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है।
बुडको के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। दरअसल, बरारी वाटर वर्क्स प्लांट के लिए अंडरग्राउंड पाइपलाइन बनना है। पांच किलोमीटर में बचा काम धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है। बीते 28 मार्च को भागलपुर पहुंचे मुख्य सचिव को एक महीने में इस काम को पूर्ण कर लेने की बात कही गई थी। हालांकि अभी भी काम चल ही रहा है। गौरतलब है कि जलापूर्ति योजना के लिए नए ट्रीटमेंट प्लांट का अप्रोच चैनल बनाना है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण होना है। बुडको ने जमीन अधिग्रहण के लिए भूअर्जन विभाग को फाइल भेजी है। अप्रोच चैनल बनने से ही गंगा का पानी नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंच सकेगा। बता दें कि यह प्रोजेक्ट करीब 625 करोड़ रुपये का है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।