Fake Internship Scandal Nurse Sita Kumari-2 Remains Silent Amid Allegations फर्जी इंटर्नशिप मामले में नहीं मिला शोकॉज का जवाब, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFake Internship Scandal Nurse Sita Kumari-2 Remains Silent Amid Allegations

फर्जी इंटर्नशिप मामले में नहीं मिला शोकॉज का जवाब

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में फर्जी इंटर्नशिप का मामला सामने आया है। नर्स सीता कुमारी-2 ने शोकॉज का जवाब नहीं दिया है। मैट्रन ने आरोप लगाया कि सीता ने दो नर्सिंग छात्राओं को बिना इंटर्नशिप के काम पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 29 April 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी इंटर्नशिप मामले में नहीं मिला शोकॉज का जवाब

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मायागंज अस्पताल में फर्जी इंटर्नशिप मामले में अब तक आरोपित नर्स सीता कुमारी-2 ने शोकॉज का जवाब नहीं दिया है। जबकि बीते गुरुवार को ही शोकॉज पूछते हुए 24 घंटे में जवाब देने को कहा गया था। उससे मैट्रन रीता कुमारी ने शोकॉज मांगा था। अब अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा के लौटने का इंतजार किया जा रहा है। उनके मुख्यालय लौटने के बाद आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है। इस मामले में मैट्रन ने कहा कि अब तक सीता कुमारी-2 का संबंधित आरोपों में नहीं आया है। अधीक्षक को इसकी जानकारी दी जाएगी।

दरसअल, 21 अप्रैल को मायागंज अस्पताल के फैब्रीकेटेड वार्ड में अलीगंज में रहने वाली दो नर्सिंग छात्रा पकड़ी गई। उन दोनों ने पकड़े जाने पर कहा कि उन्हें नर्स सीता कुमारी-2 ने ईंटनशिप के लिए रखा है। वे दोनों डॉक्टरों के निर्देश पर सामान्य नर्सों की तरफ मरीजों को देख रही थीं। इस आरोपों को पूर्व में ही सीता कुमारी गलत बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।