Educational Camp for Women Entrepreneurs Launched in Fatehpur UP 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शैक्षणिक शिविर का शुभारंभ, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsEducational Camp for Women Entrepreneurs Launched in Fatehpur UP

15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शैक्षणिक शिविर का शुभारंभ

Fatehpur News - फतेहपुर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महिला इकाई द्वारा 15 दिवसीय शैक्षणिक शिविर का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष राधा साहू ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में महिलाएं सिलाई, मेहंदी, डांस,...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 16 May 2025 09:42 AM
share Share
Follow Us on
15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शैक्षणिक शिविर का शुभारंभ

फतेहपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महिला इकाई द्वारा 15 दिवसीय शैक्षणिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है. नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष राधा साहू ने शिविर का शुभारंभ किया। यहां हवन पूजन और बैठक का भी आयोजन किया गया बिंदकी कस्बे के लंका रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुभारम्भ से पहले चेयरमैन ने कहा कि इस प्रकार के शिविर से सिलाई मेहंदी डांस ढोलक पेंटिंग आदि सीख कर महिलाएं तथा छात्राएं अपना स्वरोजगार कर सकती है। महिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष स्वाति ओमर ने कहा यह समर कैंप लोगों के लिए आर्थिक प्रगति हेतु लाभदायक सिद्ध होगा।

शिविर के शुभारंभ के मौके पर हवन पूजन कर बैठक भी की गई। इस मौके पर महिला व्यापार मंडल की महामंत्री किरण सोनी, उपाध्यक्ष डाली गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपिका ओमर, के अलावा प्रधानाचार्य बलराम सिंह, समाजसेवी लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर, अनूप अग्रवाल, व्यापारी नेता डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, सुशील कुमार, बृजेंद्र गुप्ता उर्फ अज्जू, मोहम्मद ताज, रितिक कुमार, आचार्य प्रशांत, आचार्य मनोज के अलावा माया ओमर अनीता देवी सीमा सिंह सीमा देवी मीनू ओमर नीरज ओमर अनुराधा गुप्ता ज्योति ओमर संगीता देवी आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।