Shocking Murder of Lover Revealed Girlfriend s Family Arrested in Sikandar Pur बेटी के प्रेमी की हत्या कर ठिकाने लगाया शव, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsShocking Murder of Lover Revealed Girlfriend s Family Arrested in Sikandar Pur

बेटी के प्रेमी की हत्या कर ठिकाने लगाया शव

Agra News - सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र में प्रेमी युवक की हत्या का मामला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया। प्रेमिका के पिता, भाई और दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने प्रेम प्रसंग के चलते युवक को गोली मारकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 16 May 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
बेटी के प्रेमी की हत्या कर ठिकाने लगाया शव

थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र में गोलियां मारकर हुई प्रेमी युवक की सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने चौबीस घंटे बाद गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्याकांड में प्रेमिका युवती के पिता, भाई व दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लाइसेंसी बंदूक, तमंचा, कारतूस, खोखा कारतूस, एक बाइक व प्लास्टिक त्रिपाल समेत वस्तुएं बरामद की गई हैं। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग के चलते खेत पर प्रेमी-प्रेमिका को मुलाकात करते पिता और भाई ने पकड़ लिया। जिस पर गोलियां मार कर प्रेमी युवक की हत्या की गई। गुरुवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि 13 मई को नरदौली गांव के जंगल में एक युवक का शव मिला था।

उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। मामले में मृतक के भाई राजीव पुत्र रामसेवक निवासी नरदौली की तहरीर पर पुलिस ने हरिश्याम के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। सीओ पटियाली राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार को पुलिस टीम ने नामजद आरोपी हरिश्याम पुत्र श्यामलाल, प्रदीप पुत्र हरिश्याम निवासीगण नगला दरका सिकन्दरपुर वैश्य व विवेचना के दौरान नाम प्रकाश में आए। आरोपी मुनेन्द्र पुत्र रामबरन निवासी विजयनगर सिकन्दरपुर वैश्य को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर आला कत्ल हरिश्याम की लाइसेन्सी बंदूक, चार जिन्दा, एक खोखा कारतूस, एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा कारतूस, घटना में प्रयोग की गई बाइक, प्लास्टिक पल्ली बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि युवक अंकुल उनके परिवार में लड़की से प्रेम सम्बन्ध बनाये हुए था। गांव एवं आसपास में बदनामी होने पर और मना करने पर अंकुल के नहीं मानने पर गत 12 मई को रात्रि में अंकुल रंगशाला देखने को फोन कर बुलाया गया। इसके बाद गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को पल्ली में बांधकर खेत में फेंक दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर ब्रजपाल व उनकी टीम शामिल रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।