पीएम मोदी ने आज मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगले पांच साल तक के लिए गरीबों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा।
केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा, 'सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत चावल, गेंहू और मोटा अनाज क्रमश: 3, 2 और 1 रुपए प्रति किलो की दर से देती है।'
मोदी सरकार मुफ्त राशन पर तीन लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह बजट अनुमान 2 लाख करोड़ रुपये से लगभग 50% अधिक है। दिसंबर तक फ्री खाद्यान्न योजना और पीएम गरीब कल्याण योजना के विस्तार के चलते ऐसा मुमकिन है।
केंद्र सरकार की ओर से कोरोना काल के दौर से चलाई जा रही मुफ्त राशन की स्कीम कब तक चलेगी इसका कोई अदांजा नहीं है, लेकिन इसकी वजह से देश में राशन का स्टॉक बीते साल की तुलना में आधे से भी कम हो गया है।
केंद्र की मोदी सरकार ने देश की गरीब आबादी को बड़ी राहत देते हुए मुफ्त राशन देने की स्कीम को तीन महीने और बढ़ाने का फैसला लिया है। केंद्रीय कर्मियों को भी बढ़े डीए का तोहफा मिला है।