Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsFree Ration Distribution for Cardholders in Ambedkarnagar from May 9-25
आज से शुरू होगा कोटे पर राशन का वितरण
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में 9 से 25 मई तक कार्डधारकों को नि:शुल्क राशन का वितरण किया जाएगा। अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न मिलेगा, जबकि पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम राशन मिलेगा।...
Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 8 May 2025 05:14 PM

अम्बेडकरनगर। उचित दर की दुकानों पर 9 से 25 मई तक कार्डधारकों को नि:शुल्क राशन का वितरण होगा। इसमें अन्त्योदय राशनकार्ड धारकों को प्रति राशनकार्ड 14 किलोग्राम गेहूं, 21 किलोग्राम चावल मिला कर कुल 35 किलोग्राम तथा पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को प्रति यूनिट दो किलोग्राम गेहूं, तीन किलोग्राम चावल कुल पांच किलोग्राम खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। जिलापूर्ति अधिकारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि वितरण पर्यवेक्षणीय अधिकारियों के समक्ष होगा। वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता पायी जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।