Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Rekha Gupta told dream about Delhi, wants to make it the number one state of the country

मैं चाहती हूं कि... ; मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया दिल्ली को लेकर अपना सपना

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने समारोह में लोगों से आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकरण कराने का भी आग्रह किया और कहा कि स्वास्थ्य योजना गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और वित्तीय सुरक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करेगी।

Sourabh Jain भाषा, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
मैं चाहती हूं कि... ; मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया दिल्ली को लेकर अपना सपना

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को शहर के लिए अपना सपना बताते हुए कहा कि उन्होंने एक विकसित दिल्ली के निर्माण की जिम्मेदारी पूरी करने का ईश्वर से वादा किया है। मयूर विहार फेज एक में उत्तर गुरुवायुरप्पन मंदिर के 36वें वार्षिकोत्सव में भाग लेते हुए गुप्ता ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि दिल्ली हर तरह से देश का नंबर एक राज्य बने।’

गुप्ता ने लोगों को भरोसा दिलाया कि दिल्ली सरकार लोगों की है और उनके कल्याण के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा, ‘हम कंधे से कंधा मिलाकर, कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।’ उन्होंने समारोह के दौरान श्रद्धालुओं और समुदाय के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने के लिए आभार जताया।

दिल्ली को देश का नंबर एक राज्य बनाना चाहते हैं: रेखा गुप्ता

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि मंदिर का माहौल उन्हें अन्य दक्षिण भारतीय मंदिरों की याद दिलाता है, जहां वे पहले भी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहने वाले मलयाली समुदाय ने उसी पवित्र और सांस्कृतिक माहौल को सफलतापूर्वक फिर से बनाया है। सीएम ने कहा, 'मैं यहां के समुदाय को मुझ पर भरोसा करने और मुझे मुख्यमंत्री के रूप में चुनने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।'

उन्होंने समारोह में लोगों से आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकरण कराने का भी आग्रह किया और कहा कि स्वास्थ्य योजना गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और वित्तीय सुरक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करेगी। इस वार्षिकोत्सव में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पारंपरिक अनुष्ठान, भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम के दौरान उनके साथ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद थे और दोनों ने मिलकर उत्तर गुरुवायुरप्पन मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें