Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़free ration distribution date has arrived wheat and rice will be available from today till this date in may

फ्री राशन वितरण की आ गई डेट, आज से इस तारीख तक मिलेगा गेहूं-चावल

free ration distribution date: फ्री राशन वितरण की डेट आ गई है। मई महीने में राशन का फ्री वितरण नौ मई से किया जाएगा। राशन कार्डधारक वितरण का लाभ 25 मई तक ले सकेंगे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 10:45 AM
share Share
Follow Us on
फ्री राशन वितरण की आ गई डेट, आज से इस तारीख तक मिलेगा गेहूं-चावल

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मई माह में राशन का फ्री वितरण नौ मई से किया जाएगा। वितरण 25 मई तक चलेगा। कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं व चावल वितरित किया जाएगा। डीएसओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल (कुल 5 किलो) का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। वहीं प्रत्येक अंत्योदय कार्ड धारक को एकमुश्त 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल (कुल 35 किलो) नि:शुल्क मिलेगा।

आपको बता दें कि योगी सरकार ने खाद्य एवं रसद विभाग के जरिए तकनीकी नवाचारों को अपनाया, जिसका सीधा लाभ प्रदेश के 1.15 करोड़ से अधिक राशन कार्डधारकों को मिल रहा है। योगी सरकार ने राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए ई-केवाईसी और आधार सत्यापन प्रणाली को लागू किया है। इसके तहत राशन कार्डधारकों को अब देश के किसी भी उचित दर दुकान पर ई-केवाईसी कराने की सुविधा प्राप्त हो रही है।

खाद्य एवं रसद विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2025 तक प्रदेश के 77.37 प्रतिशत लाभार्थियों (1,15,37,940 राशन कार्डधारक) ने अपनी ई-केवाईसी पूरी कर ली है। खास बात यह है कि 10.02 लाख लाभार्थियों ने अन्य राज्यों में भी अपनी ई-केवाईसी कराई, जो इस व्यवस्था की व्यापक पहुंच सुनिश्चित कर रहा है। यही नहीं इस डिजिटल पहल ने अपात्र कार्डधारकों की पहचान कर उन्हें सिस्टम से हटाने में मदद की, जिससे वास्तविक जरूरतमंदों तक खाद्यान्न पहुंच सुनिश्चित हुआ। योगी सरकार का लक्ष्य शत-प्रतिशत लाभार्थियों की ई-केवाईसी शीघ्र पूरी करना है, ताकि वितरण प्रणाली और अधिक मजबूत हो सके।

ये भी पढ़ें:फ्री राशन: कार्डधारकों को राहत, अब इस डेट तक करा सकते हैं केवाईसी

राशन वितरण में ई-पॉस मशीनों के उपयोग ने पारदर्शिता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। इन मशीनों के जरिए खाद्यान्न का वितरण सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है, जिससे बिचौलियों और भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगा है। यह तकनीकी नवाचार न केवल समय पर राशन उपलब्धता सुनिश्चित कर रहा है, बल्कि गरीबों के लिए खाद्य सुरक्षा को भी मजबूत कर रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें