Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Card holders have to wait for few more days for free ration Dehradun this reason came

देहरादून में फ्री राशन के लिए कार्ड धारकों को कुछ दिन और करना पड़ेगा इंतजार, यह वजह आई सामने

जिला पूर्ति अधिकारी कैलाश अग्रवाल ने बताया कि देहरादून में करीब एक हजार डीलर हैं। ऐसे में नई मशीनों को लगाने और डाटा कलेक्शन में समय लगा। इससे इस माह राशन वितरण में देरी हुई।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
देहरादून में फ्री राशन के लिए कार्ड धारकों को कुछ दिन और करना पड़ेगा इंतजार, यह वजह आई सामने

फ्री राशन के लिए कार्ड धारकों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। मई के फ्री राशन के लिए उपभोक्ताओं को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, नई पीओएस मशीनों के लगने के कारण अभी राशन वितरण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। वहीं, डीलरों की हड़ताल का भी इस पर असर रहा। हालांकि, अब डीलरों ने गोदामों से राशन उठाना शुरू कर दिया है।

खाद्य विभाग ने पूरे प्रदेश में राशन वितरण नई प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनों से शुरू किया है। देहरादून में मई से इसका शुभारंभ किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी कैलाश अग्रवाल ने बताया कि देहरादून में करीब एक हजार डीलर हैं। ऐसे में नई मशीनों को लगाने और डाटा कलेक्शन में समय लगा। इससे इस माह राशन वितरण में देरी हुई।

उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से लगभग सभी दुकानों में मशीनें लगा दी गई हैं। मशीनों को लगाने के दौरान सर्वर बंद किया गया था। जिसे एक-दो दिन में सुचारु कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राशन डीलरों की हड़ताल भी खत्म हो गई है। उन्होंने राशन उठाना शुरू कर दिया है। अग्रवाल ने बताया कि नई पीओएस मशीनें आधुनिक तकनीक से लैस हैं। इससे राशन वितरण में पारदर्शिता आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें