Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsArshiya Goswami Shines at Chess Tournament Secures 2nd Place

शतरंज में दूसरे नम्बर पर रही अर्शिया

Bagpat News - कोणार्क विद्यापीठ की कक्षा छह की छात्रा अर्शिया गोस्वामी ने शतरंज महायुद्ध टूर्नामेंट की गल्र्स कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। अर्शिया ने विभिन्न शहरों में पहले भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 13 May 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
शतरंज में दूसरे नम्बर पर रही अर्शिया

कोणार्क विद्यापीठ की कक्षा छह की छात्रा अर्शिया गोस्वामी ने शतरंज महायुद्ध टूर्नामेंट की गल्र्स कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इससे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। टूर्नामेंट टच एंड मूव चेस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा परिवर्तन स्कूल, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में आयोजित किया गया था। अर्शिया ने पाँच राउंड के इस चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंट में अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देते हुए यह उपलब्धि हासिल की। प्रधानाचार्य अतुल गोस्वामी ने बताया कि छात्रा अर्शिया पूर्व में भी उदयपुर, अलवर, जयपुर, कोटा, बूंदी, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा आदि शहरों में आयोजित विभिन्न शतरंज प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज कर चुकी हैं।

उनकी इस नई सफलता पर विद्यालय में उत्सव जैसा माहौल है। प्रबंधक देवेंद्र धामा, उपप्रबंधक अंकित धामा, वरिष्ठ शिक्षक रामचंद्र शर्मा समेत स्टाफ ने अर्शिया को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें