गुरुग्राम-सोहना हाईवे पर दो एफओबी के निर्माण का इंतजार और बढ़ा
गुरुग्राम। गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर दो एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) के निर्माण में अभी समय लगेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इन एफओबी क

गुरुग्राम। गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर दो एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) के निर्माण में फिलहाल और समय लगेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इन एफओबी को तैयार करने के लिए अब तक गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है। जीएमडीए ने पिछले साल एक कंपनी को चार एफओबी निर्माण करने का टेंडर करीब 16 करोड़ रुपये में आवंटित किया था। इस कंपनी को 18 महीने के अंदर इन एफओबी का निर्माण कार्य पूरा करना है। जीएमडीए ने शीतला माता रोड और ओल्ड दिल्ली रोड पर एफओबी निर्माण के लिए निर्माणाधीन कंपनी का जमीन उपलब्ध करवा दी है, लेकिन अभी तक गुरुग्राम-सोहना रोड पर रहेजा मॉल और सीडी चौक के समीप जमीन उपलब्ध करवाने में विफल साबित हुए हैं।
टेंडर आवंटन के करीब पांच महीने बीतने के बावजूद जीएमडीए ने एनएचएआई से एफओबी निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल नहीं कर सकी है। इन दोनों एफओबी के निर्माण पर करीब आठ करोड़ रुपये का खर्चा होना है। अब एनएचएआई ने अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए जीएमडीए ने एफओबी निर्माण से जुड़ी योजना को उनके सुपुर्द करने के लिए पत्र लिखा है। योजना की जांच करने के बाद एनएचएआई की तरफ से मंजूरी प्रदान की जाएगी। बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए टेंडर आवंटित किया जीएमडीए ने गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर एफओबी निर्माण का टेंडर आवंटित करने में जल्दबाजी की है। टेंडर आवंटित करने से पहले एनएचएआई से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाना चाहिए था। इसके बाद टेंडर लगाया जाना था, लेकिन इस प्रक्रिया की पालना नहीं की गई। अब पिछले पांच महीने से जीएमडीए के अधिकारी इसको लेकर एनएचएआई अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। इस सिलसिले में कई बार पत्र लिखा जा चुका है। यातायात पुलिस ने जीएमडीए के पक्ष में पत्र लिखा यातायात पुलिस उपायुक्त ने इन एफओबी का निर्माण करने के सिलसिले में जीएमडीए के पक्ष में पत्र लिखा है। उनकी तरफ से कहा गया है कि यातायात पुलिस कर्मियों ने इस जगह का सर्वे किया है। यहां लोग सड़क को पार करते हैं। ऐसे में सड़क हादसा होने का डर बना रहता है। एफओबी निर्माण होने से लोगों को राहत मिलेगी। गुरुग्राम-सोहना रोड पर सीडी चौक और रहेजा मॉल के समीप एफओबी निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। ओल्ड दिल्ली रोड और शीतला माता रोड पर काम शुरू किया जा चुका है। - अरुण धनखड़, मुख्य अभियंता, जीएमडीए जस्टिस टावर के समीप एफओबी की जरूरत राजीव चौक पर मिनी सचिवालय के समीप निर्माणाधीन जस्टिस टावर के समीप एफओबी निर्माण की आवश्यकता है, लेकिन जीएमडीए या नगर निगम के अधिकारी इस तरफ गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे हैं। वरिष्ठ वकील मनीष शांडिल्य ने बताया कि सोहना चौक से राजीव चौक की तरफ जा रही सड़क सबसे व्यस्ततम सड़क में आती है। इस सड़क से रोजाना डेढ़ से दो लाख वाहन निकलते हैं। इस सड़क पर एक तरफ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, पंचायत भवन, वन विभाग कार्यालय है, जबकि दूसरी तरफ वन विभाग, जस्टिस टावर और मिनी सचिवालय हैं। पुराने गुरुग्राम से यदि कोई व्यक्ति मिनी सचिवालय या अदालत की तरफ आता है तो उसे ऑटो या बस चालक सड़क के दूसरी तरफ उतार देता है। ऐसे में लोगों को सड़क को पार करने में बेहद दिक्कत होती है। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को उठानी पड़ती है। इस सड़क पर एफओबी निर्माण की तरफ गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है। वरिष्ठ वकील सुंदर सिंह ने बताया कि सड़क पर यातायात बेहद अधिक है। तेज रफ्तार से वाहन निकलते हैं। लोगों को सड़क को पार करने में दिक्कत होती है। ऐसे में इस सड़क पर एफओबी की योजना बनाई जानी चाहिए। जब तक यह योजना नहीं बन जाती है, तब तक सड़क को पार करने का कोई बंदोबस्त यातायात पुलिस को करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।