Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPolice Arrest Eight for Betting on Pigeon Racing in Lalliyana Village

कबूतरबाजी पर सटटा लगा रहे आठ युवक पकड़े, मुकदमा दर्ज

Bagpat News - ललियाना गांव में कबूतरों की उड़ान पर सट्टा लगाते हुए आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रतियोगिता में कबूतरों के उड़ान का समय निर्धारित किया गया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम और पशु...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 13 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
कबूतरबाजी पर सटटा लगा रहे आठ युवक पकड़े, मुकदमा दर्ज

ललियाना गांव में कबूतर उड़ाकर उस पर सट्टा लगा रहे आठ लोगों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गांव ललियाना में कबूतरबाजी के शौकीनों ने एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था। प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों ने अपने-अपने कबूतरों को उड़ाया और शर्त रखी गई कि जिसका कबूतर सबसे देर में जमीन पर उतरेगा, वही विजेता माना जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रति कबूतर दो हजार रुपये की शर्त लगाई गई थी। बेजुबान पक्षियों का इस प्रकार शोषण कर जुए का आयोजन किए जाने की सूचना जब पुलिस को मिली, तो वह मौके पर पहुंची और वहां से आठ युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शाहरुख, साहिल और राजेन्द्र सभी निवासी ललियाना, वसीम, फरियाद, इस्लाम, जाकिर, समीर सभी निवासी रटौल शामिल हैं। थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें