नहर में मिला युवती का शव
Sultanpur News - शिवगढ़ कोतवाली के बैजूपुर मीरानपुर गांव के पास रामगंज रजबहा नहर में एक युवती का शव मिला। शव की जानकारी मिलने पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए...

शिवगढ़ कोतवाली के बैजूपुर मीरानपुर बांध के पास की घटना भदैंया, संवाददाता। शिवगढ़ कोतवाली के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे से आगे जौनपुर ब्रांच नहर की रामगंज रजबहा नहर में बैजूपुर मीरानपुर गांव के पास सोमवार की शाम एक युवती का शव दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी है। सुलतानपुर-प्रयागराज हाईवे के किनारे कोतवाली देहात के बैजूपुर मीरानपुर गांव के पास रामगंज रजबहा नहर में बंधा बना है। जहां से पानी कंट्रोल किया जाता है। सप्ताह भर पहले नहर में पानी आया था, जो दो दिन पहले बंद हो गया है।
नहर के बंधे के रुके पानी में सोमवार की शाम ग्रामीणों ने एक युवती का शव देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया तथा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव के दोनों हाथों की कलाई पर गुलाब का फूल बना है तथा युवती सुनहरे रंग का सूट पहने हैं। आशंका जताई जा रही है कि शव एक दो दिन पुराना है। पुलिस शव की पहचान को जुटी हुई है। शिवगढ़ कोतवाल पंडित त्रिपाठी ने बताया कि अभी शव की पहचान नहीं हो सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।