Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़free ration Big update 22 lakh card holders benefit Uttarakhand

फ्री राशन पर सामने आया बड़ा अपडेट, उत्तराखंड में 22 लाख कार्ड धारकों को फायदा

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के उपनिदशक राहुल सिंह का आदेश शनिवार को राज्य सरकार को मिल गया। केंद्र सरकार ने जून अंत तक इस राशन का वितरण करने को कहा है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 01:16 PM
share Share
Follow Us on
फ्री राशन पर सामने आया बड़ा अपडेट, उत्तराखंड में 22 लाख कार्ड धारकों को फायदा

उत्तराखंड में फ्री राशन पर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड के 22 लाख से ज्यादा राशन कार्ड धारकों को सरकार जून में तीन महीने का राशन एक साथ देगी। केंद्र सरकार ने इस बाबत सभी राज्यों को आदेश किए हैं। तीस जून तक सभी राज्यों को अपने उपभोक्तओं को अगस्त माह तक का अनाज देना होगा।

इस फैसले को पाकिस्तान के साथ जारी तनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इससे पहले कोरोना महामारी के दौरान भी लोगों को दो से तीन महींने का राशन एक साथ दिया गया था।केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के उपनिदशक राहुल सिंह का आदेश शनिवार को राज्य सरकार को मिल गया।

केंद्र सरकार ने जून अंत तक इस राशन का वितरण करने को कहा है। संपर्क करने पर अपर आयुक्त-खाद्य पीएस पांगती ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि राज्य में आगामी तीन माह के लिए खाद्यान्न की प्रचुर उपलब्धता है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। केंद्र ने हालांकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना-एनएफएसए के तहत अनाज आवंटन के लिए है।

इसके लिए राज्यों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। एनएसफएस के तहत राज्य में 12 लाख से ज्यादा कार्ड धारक हैं। जबकि राज्य खाद्य योजना-एसएफएसएस के तहत कार्ड की संख्या दस लाख के करीब है। राज्य खाद्य योजना के राशन कार्ड धारकों को राज्य सरकार स्वयं रियायती मूल्य पर गेहूं-चावल मुहैया कराती है। एसएफएसएस कार्ड धारकों के लिए राज्य में पर्याप्त राशन उपलब्ध है।

यूं मिलता है अनाज

एनएफएसए के तहत राशन कार्ड में दर्ज प्रति व्यक्ति को दो रूपये किलो के हिसाब से दो किलो गेहूं और तीन रुपये किलो के हिसाब से तीन किलो चावल मिलता है। कोरोना काल से सरकार यह राशन निशुल्क दे रही है। एसएफएसएस के तहत प्रति राशन कार्ड 11 रुपये किलो के हिसाब से 7.5 किलो चावल मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें