'आप' पार्षदों के नए दल गठन पर कांग्रेस उदित राज ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी स्वीकारे तो सभी भाजपा के साथ चले जाएंगे।
ESIC से जुड़े लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। एनसीआर में ईएसआईसी का और बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क-5 में बनने वाला यह अस्पताल गौतमबुद्धनगर जिले में ईएसआईसी का दूसरा अस्पताल होगा।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की सात बाइक बरामद हुई हैं। ये बदमाश चोरी की बाइक को बेचने के लिए इंस्टाग्राम पर उसका फोटो लगाते थे।
ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी रोड को चौड़ा करने का काम पूरा होने में अभी दो हफ्ते और लग सकते हैं। सड़क के साथ ड्रेनेज का निर्माण किए जाने की वजह से समय लग रहा है। हालांकि, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ ने दो हफ्ते से कम समय में काम पूरा करने का टारगेट दिया है।
भारत और तुर्किए के संबंधों में मौजूदा हालात को देखते हुए दिल्ली के व्यापारियों ने फलों के आयात को बंद करने का निर्णय लिया है। अब दिल्ली के फल व्यापारी तुर्किये से फल आयात नहीं करेंगे।
डीएनडी पर खाली पड़ी जमीन को वापस लेने की तैयारी है। नोएडा प्राधिकरण इस पर टोपोग्राफिकल सर्वे कराएगा। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।
नोएडा प्राधिकरण की ओर से नोएडा के एक इलाके में बुलडोजर की कार्रवाई सामने आई है। नोएडा प्राधिकरण की टीम ने अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया।
नोएडा के डीएम फ्लैट की रजिस्ट्री के मामले में बिल्डरों पर ऐक्शन की तैयारी में हैं। जिलाधिकारी ने 95 बिल्डरों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
गौतमबुद्धनगर जिले का जेवर अब उत्तर प्रदेश का नया गहना बन गया है। देश के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रॉजेक्ट फिल्म सिटी से इसकी किस्मत पहले ही बदल चुकी है।
कासना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में चलने वाले हर ऑटो चालक का डाटा पुलिस के पास होगा। इसके तहत हर ऑटो पर कोड नंबर जारी किए जा रहे हैं। इससे अपराध पर लगाम लगेगी।
सीबीआई ने पिछले सप्ताह यीडा को औपचारिक पत्र भेजकर प्रमुख बिल्डरों की परियोजनाओं से जुड़े दस्तावेजों की मांग की थी। इन दस्तावेजों में भूमि आवंटन से संबंधित फाइलें,लीज डीड,स्वीकृत भवन योजना,भुगतान रिकॉर्ड,बिल्डरों और प्राधिकरण के बीच हुए पत्राचार शामिल रहे।
पशु प्रेमी आवारा कुत्तों को सोसाइटी के मेन गेट, सीढ़ियों, खेल मैदान के पास सहित सार्वजनिक स्थानों पर खाना नहीं खिला सकेंगे। इसके साथ ही कुत्तों को खाना खिलाने का समय भी निश्चित करना होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस संबंध में एक कार्यालय आदेश जारी किया है।
ग्रेटर नोएडा की दो सहेलियों का अपहरण कर तीन युवकों ने इनमें से एक किशोरी के साथ मेरठ में चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं,विरोध करने पर दूसरी किशोरी को कार से कुचलकर मार डाला। पीड़िता ने किसी तरह कूदकर जान बचाई।
नोएडा शहर की पुरानी बहुमंजिला इमारतों का स्ट्रक्चरल ऑडिट इस साल जुलाई से शुरू करने की तैयारी है। नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए निजी एजेंसियों को कंसल्टेंट के तौर पर पैनल में शामिल करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी कर दिया है।
दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं।
ग्रेटर नोएडा में शाहबेरी रोड को चौड़ा करने का काम एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट से गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की ओर जाने वाली लेन तैयार हो गई है। लोगों ने इस पर आवाजाही भी शुरू कर दी है। दूसरी लेन का काम अंतिम चरण में है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण से प्रभावित 6 गांवों के बचे हुए किसानों को आबादी के प्लॉट देने की तैयारी शुरू कर दी है। पात्रता तय करने के लिए सूची प्रकाशित कर आपत्ति मांगी है। इसके बाद पात्रता का निर्धारण कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
नई दिल्ली स्टेशन की तर्ज पर विकसित किए जाने वाले बोड़ाकी रेलवे स्टेशन में 13 प्लेटफॉर्म बनेंगे। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग स्थित इस स्टेशन से 70 ट्रेनें चलेंगी।
नोएडा के भंगेल, सलारपुर और हाजीपुर में भी शाहबेरी की तरह ही अवैध रूप से इमारतें खड़ी हो रही हैं। प्राधिकरण के चेतावनी बोर्ड के पीछे ही भूमाफिया यहां अवैध निर्माण कर रहे। ऐसे में यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
आंधी, तूफान, तेज बारिश जैसी प्राकृतिक आपदा और आपातकालीन स्थिति में लोगों को अलर्ट करने के लिए ग्रेटर नोएडा में चौक-चौराहों और प्रमुख स्थानों पर सेफ सिटी परियोजना के तहत एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी।