बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक जरूरी खबर है। एनपीसीएल ने बिजली बिल के बकायेदारों पर बड़ा ऐक्शन लेने की तैयारी शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा के 10 गांवों में कल से लंबे समय से बिल नहीं भरने वाले बकायेदारों के कनेक्शन काटने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इन गांवों में 14,931 उपभोक्ता ऐसे हैं।
नोएडा शहर में हो रहे अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नोएडा पुलिस अब नए हॉट स्पॉट चिन्हित कर रही है। पुलिस इन जगहों को गूगल मैप पर भी दर्ज करेगी, ताकि घटनाओं को होने से रोका जा सके। इसके लिए बीते महीनों में हुई लूट, चोरी, झपटमारी और मारपीट की घटनाओं का ब्योरा निकलवाया जा रहा है।
शनिवार को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में योगी सरकार का बुलडोजर ऐक्शन हुआ। ग्रेटर नोएडा में 12 फार्महाउस को तोड़कर जमींदोज कर दिया गया। प्रशासन ने बताया कि ये फार्म हाउस डूब क्षेत्र में कब्जा करके बनाए गए थे।
Delhi-NCR Weather: दिल्ली के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार से दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, जिससे बारिश भी होगी। बारिश के बाद दिल्ली का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है।
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रह रहे चीन के तीन नागरिकों को जांच के दौरान पकड़ा। तीनों मोबाइल कंपनी के अधिकारी हैं। उनके बारे में चीन के दूतावास को जानकारी दे दी गई।
22 जनवरी की रात 10 बजे से 23 जनवरी की दोपहर तक प्रतिबंध रहेगा। ■ 25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी की दोपहर तक भी यही व्यवस्था लागू रहेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक के हजारों फ्लैट खरीदारों को राहत देने के साथ ही यूपी सरकार को नोएडा में बन रही यूनिटेक की तीन परियोजनाओं में पुलिस बल तैनात करने और वहां से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खलिस्तानी आतंकी हमले का खतरा है। यह इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को मिला है। इस मामले पर केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि ऊपर वाला बचाएगा।
Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का साया छाया हुआ है। पूरे शहर में घने कोहरे के कारण 100 से ज्यादा फ्लाइट और दर्जनों ट्रेनों में देरी हुई है।
Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है। घने कोहरे की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम है। मंगलवार से उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों पर एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के साथ इस हफ्ते राजधानी में और अधिक बारिश होने की संभावना है।
जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी में एक और कड़ी जोड़ने की प्रक्रिया तेज हो गई है। एयरपोर्ट को एनएच-34 से जोड़ने की संभावना तलाशी जा रही है। इसे लेकर प्राधिकरण और एनएचएआई के अधिकारियों के बीच पहले चरण की वार्ता में एलाइनमेंट को लेकर विचार-विमर्श हो चुका है।
शुक्रवार को दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस ने लोहरदगा में अचानक छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने अलकायदा के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के भिवाड़ी में उसकी ट्रेनिंग हुई थी।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेफेयर रेजिडेंसी सोसाइटी में करीब दस महीने पहले सिपाही द्वारा खुदकुशी करने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। सिपाही के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उसकी प्रेमिका और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नए नोएडा के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसके लिए सलाहकार एजेंसी को किसानों से सीधे जमीन खरीदने के लिए वार्ता करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए भूमि बैंक भी बनाया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रोजा जलालपुर गांव के समीप बुधवार की सुबह रोडरेज के झगड़े में बीचबचाव करने पहुंचे ऑटो चालक की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर मुख्य आरोपी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
नोएडा की एक सोसाइटी में 63 वर्षीय बुजुर्ग की कथित तौर पर 17वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घटना मंगलवार को सेक्टर-142 थाना क्षेत्र में सेक्टर-143 स्थित आकृति शक्ति निकेतन सोसाइटी की है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड चौक पर प्रस्तावित अंडरपास के निर्माण की तैयारी तेज कर दी गई है। इस दौरान ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा और वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से निकलना होगा। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ट्रैफिक विभाग को पत्र लिखा है।
यमुना एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (केजीपी) से जोड़ने के लिए बनने वाले इंटरचेंज का काम शुरू हो गया है। एनएचएआई की टीम ने मंगलवार को दोनों एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए बनने वाले इंटरचेंज की जमीन का मौके पर जाकर सर्वेक्षण किया। इंटरचेंज का निर्माण एक वर्ष में पूरा होगा।
ग्रेटर नोएडा जिला प्रशासन ने सोरखा के डूब क्षेत्र में मंगलवार को बुलडोजर चलाकर अवैध कॉलोनी को ढहा दिया। इस भूमि की कीमत 480 करोड़ रुपये आंकी गई है। कॉलोनाइजरों ने सोरखा के डूब क्षेत्र में ग्राम समाज की करीब 250 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया था।
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में जाने की योजना बना रहे लोग अब साइबर ठगों के निशाने पर हैं। उनके साथ होटल, कॉटेज और अन्य सुविधाएं बुक करने के नाम पर ठगी की जा रही है। ऐसे में यूपी और नोएडा पुलिस की ओर से एक वीडियो जारी कर ठगों से सावधान रहने की अपील की गई है।