bulldozer action in noida illegal colony demolished in sector 81 नोएडा के इस इलाके में चला बुलडोजर; अवैध कॉलोनी ध्वस्त, 10 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsbulldozer action in noida illegal colony demolished in sector 81

नोएडा के इस इलाके में चला बुलडोजर; अवैध कॉलोनी ध्वस्त, 10 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त

नोएडा प्राधिकरण की ओर से नोएडा के एक इलाके में बुलडोजर की कार्रवाई सामने आई है। नोएडा प्राधिकरण की टीम ने अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 15 May 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
नोएडा के इस इलाके में चला बुलडोजर; अवैध कॉलोनी ध्वस्त, 10 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त

नोएडा के सेक्टर-81 में बुलडोजर की कार्रवाई सामने आई है। नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-81 में सैमसंग कंपनी के पीछे काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया। यह कॉलोनी बुधवार को ध्वस्त कर दी गई। बताया जाता है कि ये प्लॉट औद्योगिक जमीन पर काटे जा रहे थे। प्राधिकरण की टीम जब अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही थी तब उसे लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।

अतिक्रमण और अवैध कब्जे से खाली कराई गई जमीन की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये आंकी गई है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सैमसंग कंपनी के पीछे सलारपुर में अवैध कॉलोनी काटे जाने की शिकायत मिली थी। यह अवैध कॉलोनी प्राधिकरण की अधिसूचित और अर्जित भूमि खसरा नंबर-244 और 245 पर काटी जा रही थी।

वर्क सर्किल-7 की टीम का ऐक्शन

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो अवैध कॉलोनी काटे जाने की शिकायत मिलने पर वर्क सर्किल-7 की टीम ने मोर्चा संभाला।

10 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त

टीम अपने साजो सामान के साथ मौके पर पहुंची और करीब 10 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बुलडोजर चलाया। टीम ने पूरी जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया।

30 करोड आंकी गई जमीन की कीमत

जमीन की कीमत करीब 30 करोड रुपये आंकी गई है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि औद्योगिक इस्तेमाल के लिए यह जमीन छोड़ी गई है। इसी जमीन पर अवैध आवासीय कॉलोनी काटी जा रही थी।

आरोपियों पर होगा ऐक्शन

अब अवैध कॉलोनी काटने वाले लोगों के खिलाफ जल्द संबंधित कोतवाली में मामला दर्ज कराया जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने आम लोगों से ऐसी जगहों पर जमीन नहीं खरीदने की सलाह दी है। प्राधिकरण ने इस क्षेत्र के भूखंड खरीदने-बेचने से परहेज करने को कहा है। लोगों से कहा जा रहा है कि वे भूमाफिया के चुंगल में न आएं। प्राधिकरण का कहना है कि इलाके में सरकारी नियोजन के अनुसार ही विकास के काम कराए जाएंगे।